थाने में भाजपा नेत्री से अभद्रता का मामला एसएसपी दरबार पहुुंचा

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। गत दिवस ट्रांजिट कैम्प थाने में भाजपा नेत्री से अभद्रता किये जाने की शिकायत लेकर भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल एसएसपी मंजूनाथ टीसी से मिला। अभद्रता का मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने थानाध्यक्ष से बातचीत करते हुये मामले को सुलझा दिया गया। उनका कहना था कि भाजपा नेत्री दीपा राय किच्छा विधान सभा क्षेत्र में हुए एक विवाद में एक पक्ष की पैरवी करने ट्रांजिट कैम्प थाने गई थीं। जहां पुलिस कर्मियों द्वारा उनसे अभद्रता की गई। जिनके विरूद्ध कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ पुलिस थाने में अभद्रता गलत है। एसएसपी ने थानाध्यक्ष से भी पूरी जानकारी लेते हुये भाजपा नेत्री और पुलिस के बीच उपजे विवाद को शांत कराते हुये शिष्टमंडल को संतुष्ट कर दिया गया। इस दौरान शिष्टमंडल में भाजपा के कई लोग शामिल थे। गौर तलब है कि ट्रांजिट कैम्प थाने पहुंची भाजपा ने़त्री दीपा राय ने जब अपना पक्ष रख रही थी तो उनकी पुलिस कर्मियों से किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद उन्हें कुछ देर के लिए थाने में बैठा लिया गया। इस बात से भाजपा नेत्री खासी नाराज हो गईं। इसी मामले को लेकर आज भाजपाईयों का शिष्टमंडल एसएसपी से मिला। जिसमें प्रदेश मंत्री विकास शर्मा के साथ भाजपा किच्छा मण्डल अध्यक्ष अक्षय अरोरा, मंडल महामंत्री बलजीत गाबा,महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि रस्तोगी, श्वेता मिश्रा, चन्द्रकला राय आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.