डीजीपी ने पत्रकार के साथ बदसलूकी करने वाले दरोगा को किया सस्पेंड

0

देहरादून(उद संवाददाता) । राजधानी में विजयदशमी के मौके पर परेड ग्राउंड में पत्रकार के साथ बदसलूकी करने वाले दरोगा को डीजीपी ने सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही इस मामले की जांच रिपोर्ट तीन दिन में मांगी है।बता दें बीते मंगलवार को परेड ग्राउंड में दशहरा मेले के मौके पर पत्रकार ओम प्रकाश सती के साथ उप निरीक्षक द्वारा बदसलूकी की गई थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देहरादून के कप्तान अजय सिंह ने दरोगा हर्ष अरोड़ा का लाइन हाजिर कर दिया था। लेकिन पत्रकारों के रोष के बाद बुधवार को डीजीपी अशोक कुमार ने दरोगा को सस्पेंड कर जांच सीओ डालनवाला को सौंप दी।घटना विजयदशमी पर्व की है। जब सभी पत्रकार रावण दहन के कार्यक्रम को कवर करने के लिए परेड ग्राउंड पहुंचे थे। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दरोगा पत्रकार को धक्का मारकर मैदान से बाहर निकाल रहे हैं। मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि पत्रकार की कोई गलती नहीं थी। उन्होंने तो दरोगा को अपना परिचय भी दिया की मैं पत्रकार हूं। बावजूद इसके दरोगा ने उनकी एक नहीं सुनी और अपना आपा खोते हुए पत्रकार को धक्का देकर बाहर निकाल दिया। घटना का संज्ञान लेते हुए देहरादून के कप्तान अजय सिंह ने उप निरीक्षक हर्ष अरोरा को लाइन हाजिर कर दिया था। बुधवार को प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल डीजीपी से मिला। वहां पर उन्होंने इस घटना पर रोष जताते हुए दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस पर डीजीपी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए देहरादून के एसएसपी को दरोगा को तत्काल निलंबित करने और तीन दिन में जांच करने के निर्देश दिए। पुलिस कप्तान ने शाम के वत्तफ दरोगा हर्ष अरोड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच सीओ डालनवाला को सौंप दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.