गांधी पार्क में दशहरा मेले की तैयारियां शुरू: रावण,मेघनाथ व कुम्भकरण के पुतले बनाने में जुटे मुन्ने भाई
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। पुतले बनाने में महारत हासिल कर चुके शबाज गेट कोतवाली रामपुर निवासी मुन्ने भाई पुत्र स्व. गफ्फार पिछले कई दशकों से दशहरा पर्व के मौके पर रावण, मेघनाथ तथा कुम्भकरण के पुतले बना रहे हैं। यहां गांधी पार्क में भी वह कई वर्षों से पुतले बनाकर अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके साथ पुतले बनाने में उनका पुत्र गुड्डू सहयोग कर रहा है। साथ ही बवनपुरी रामपुर निवासी युवक अरबाज पुत्र मौ. अली भी मदद में जुटा हुआ है। पिछले करीब एक पखवाड़े से तीनों पुतले बनाने में जुटे मुन्ने भाई ने बताया कि सभी पुतलों को आज सायं तक तैयार कर उसमें आतिशबाजी लगी दी जायेगी तथा कल पुतलों को गांधी पार्क में निर्धारित स्थान पर खड़ा कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत से तैयार किये गये पुतलों को आग में धूं धूं कर जलते देखते उन्हें काफी वर्ष गुजर चुके हैं। वहीं गांधी पार्क में दशहरा पर्व मनाने के लिए तैयारियों के मद्देनजर बेरिकेटिंग का कार्य भी लगभग पूरा हो गया है। आम दर्शकों , विशिष्ठ अतिथियों के बैठने के लिए जहां पुख्ता व्यवस्थायें की जा रही ह वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ंआने जाने वाले मार्गों की व्यवस्थायें भी दुरूस्त की जा रही हैं। राम लीला मंचन के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए रामलीला कमेटी ने सभी इंतजाम कर लिए है। पुलिस अधिकारियों ने आयोजन स्थल का जायजा लिया।