प्रतिवर्ष विकास कार्यों से बदल रहा रूद्रपुर की रामलीला के मंच का स्वरूप

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। पिछले वर्ष से नगर की प्राचीन और मुख्य श्री रामलीला मंच की काया बदलने में जुटेे कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा इस बार भी वहां ऐतिहासिक कार्य कराते हुये श्री रामलीला प्रांगण को सजाने और संवारने में कोई कसर नही छोड़ी गई। इस वर्ष भी श्री रामलीला मंच और प्रागंण में कई विकास कार्य कराते हुये मंच को एक नया स्वरूप देने का प्रयास किया गया। श्री रामलीला मंच के स्वरूप को संवारने का मुख्य श्रेय श्री रामलीला कमेटी के मुख्य स्तम्भ बन चुके समन्वयक नरेश शर्मा को जाता है। अपनी दृढ इच्छा शक्ति के दम पर श्री शर्मा रामलीला मंच और प्रांगण को एक नया स्वरूप देने में जुटे हुये हैं। दानवीरों व कमेटी के प्रयासों से श्री रामलीला मंच और प्रागंण में इस वर्ष भी उनके द्वारा कई ऐतिहासिक कार्य कराते हुये एक नया स्वरूप देने का कार्य किया है। श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल,महामंत्री विजय अरोरा और कोषाध्यक्ष सीए अमित गंभीर के साथ मिलकर कमेटी के समन्वय नरेश शर्मा द्वारा श्री रामलीला मंच और प्रागण को एक नया स्वरूप देने का कार्य किया जा रहा है। श्री शर्मा रामलीला प्रारम्भ होने से करीब एक माह पूर्व ही श्री रामलीला मंच को संवारने में जुट गये थे। उनके द्वारा इस दौरान करीब 200 कट्टे सीमेन्ट, 12000 ईटों और हजारों टायल्स लगवाते हुये मंच को एक नया स्वरूप देने का प्रयास किया गया। इस बार श्री शर्मा ने मंच के चारों और छत पर बूमटी, नीचे फर्श,सीढ़ियों पर टायल्स,शैड, स्टोर आदि का निर्माण कराया गया। श्री रामलीला मंच और प्रांगण में स्ट्रीट लाईट्स और स्थाई रूप से विद्युत व्यवस्था करवाई गईं। बाथरूम-टायलेट में नई टायल्स और वाशरूम बनवाये गये। कलाकारों को पीने के लिये स्वच्छ पानी मिले इसके लिये स्थाई रूप से आरओ की व्यवस्था करवाई गई। मंच को सजाने और संवारने के लिये कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा नगर के दानवीरों और क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा से सहयोग लेते हुये यह सब कार्य कराये गये। इसके साथ ही नगर के मेयर रामपाल के सहयोग से मंच के दाहिनी ओर 4 लाख रूपये की लागत से टायल्स लगवाई गई। इसके साथ ही मेयर रामपाल ने श्री रामलीला प्रांगण के मुख्य द्वार पर बनी अस्थाई पुलिया को नये सिरे से बनाये जाने का भी आश्वासन दिया गया। यहां आपको बता दे कि पिछले वर्ष भी श्री शर्मा ने रामलीला कमेटी के कोषाध्यक्ष पद पर रहते हुये श्री रामलीला मंच और प्रागंण में कई विकास कार्य कराये गये थें। उनके द्वारा श्री रामलीला मैदान के मुख्य द्वार के आगे टाईल्स और गेट का जीर्णांे(ार कर इसे भव्य रूप दिया गया। मंच के पीछे बने कमरों की मरम्मत कराते हुये कलाकारों की सुविधा हेतु 2 एयरकंडीशनर लगवाने के साथ ही एक प्रिफज भी लगवाया गया था। यही नहीं श्री रामलीला मंचन के पश्चात पवित्र मंच खुला रह जाता था। मंच की पवित्रता बनी रहे इसके लिये उसमें पीछे 2 विशाल गेट लगवाये गये। मंच के दाहिने और बाये तरफ बिजली और साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था है,लीला मंचन के दौरान जहां लोगों का जमावड़ा सा लगा रहता था जिसके चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लोगों का वहां जमावड़ा न लगे इसके लिये अलग- अलग दाहिने और बाये तरफ बिजली और साउण्ड सिस्टम का केबिन बनवाया गया था। दर्शकों को श्री रामलीला को देखने में कोई असुविधा न हो इसके लिये श्री शर्मा ने पूरे शैड में कई पंखे लगवाकर इसे हवादार बनवाया गया था। पिछले काफी समय से यह कार्य श्री रामलीला मैदान में अधूरे पड़े हुये थे लेकिन श्री शर्मा के जज्बा और मेहनत के चलते पिछली बार इन्हे पूर्ण कराया गया और इस बार भी श्री शर्मा ने मंच पर बूमटी, टायल्स, वाटर टैंक,मंच के चारों,स्थाई लाईट्स, मंच दाहिनी और टायल्स और बायी और फर्श आदि का कार्य कराते हुये मंच को सजाने और संवारने में कोई कसर नही छोड़ी गईं। श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, महामंत्री विजय अरोरा और कोषाध्यक्ष सीए अमित गंभीर आदि पदाधिकारियों द्वारा श्री रामलीला मैदान में कराये गये इन सभी कार्यो की जनता द्वारा खूब प्रशंसा करने के साथ-साथ समाजसेवी व कमेटी के समन्वयक नरेश शर्मा के प्रयासों
की जमकर सराहना की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.