अब यूट्यूब चैनल पर भी उत्तराखंड के सीएम धामी का धमाल,ऑफिसियल सिल्वर बटन मिला

0
सभी विभाग जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को आम जन तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग करें
देहरादून (उद ब्यूरो) । राजनीति के साथ ही सोशल मीडिया पर भी सीएम धामी की धूम मची हुई है। उत्तराखंड के सीएम सीएम पुष्कर सिंह धामी के यूटयूब चैनल को सिल्वर बटन हासिल कर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग को लेकर अब सरकारी विभागों से भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने की अपील की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब द्वारा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल को सिल्वर बटन प्रदान किया गया है। शुक्रवार को सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने मुख्यमंत्री श्री धामी को यूट्यूब से प्राप्त उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल का प्रमाणपत्र भेंट किया। उत्तराखंड के सीएम धामी ने पहली बार प्रदेश के किसी राज्य के सीएम का ऑफिसयल यूटयूब चैनल को सिल्वर बटन हासिल करने का रिकार्ड बनाया है। सीएम धामी के यूटयूब चैनल पर राज्यस्तरीय राजकीय कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण भी किया जा रहा है। सीएम धामी प्रदेश में अपनी सक्रिय कार्यशैली एवं विकास योजनाओं का जनभवनओं के अनुरूप क्रियान्वयन करने का प्रयास कर रहे है। जिससे उनकी लोकप्रियता भी बढ़ रही है।  सीएम धामी के यूटयूब चैनल पर 119K subscribers‧1.4K videos है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक तक योजनाओं को पहुँचाया जाए इसके लिए उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया का बेहतर प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को आम जन तक पहुँचाने के लिए पारंपरिक प्रचार के तरीक़ों के साथ ही सोशल मीडिया का भी उपयोग करें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री

सोशल मीडिया टीम के सदस्य एवं सूचना विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.