आश्वासन नहीं हुआ पूरा,छात्र फिर धरने पर
सितारगंज। राजकीय महाविद्यालय सिसौना के छात्रों ने छात्र संघ कोषाध्यक्ष तुषार शर्मा के नेतृत्व में पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व में भी एक हफ्ते पहले धरना प्रदर्शन किया गया था। जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर सुभाष चंद्र वर्मा द्वारा छात्रों को आश्वासन देकर एक हफ्ते के समय के बाद धरने को खत्म कराया गया था। जिसकी मियाद पूरी होने के बाद राजकीय महाविद्यालय में आज फिर सभी छात्र धरने पर बैठ गए। इस दौरान छात्रों ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुभाष चंद्र वर्मा ने उनसे झूठा वादा किया था। एवं उनसे झूठ बोलकर उन्हें धरने से उठाया था। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की मांगों को 24 घंटे के अंदर संज्ञान में नहीं लिया तो सभी छात्र महाविद्यालय में कल से तालाबंदी करेंगे, पूर्ण रूप से कालेज बंद किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की होगी। इस मौके पर छात्र संघ कोषाध्यक्ष तुषार शर्मा, सचिव प्रत्याशी विशाल, छात्र हितों के लिए कर रहे संघर्ष कर रहे धर्मेश जोशी, छात्र कोषाध्यक्ष प्रत्याशी नईम, अमन हालदार, यू आर प्रत्याशी अजय सरदार, अमृत पाल सिंह, रोहित, संजना लोहानी, राजेश मिस्त्री, शिवम उपाध्याय आदि छात्र मौजूद रहे।