एसटीएफ ने बाईस लाख की अफीम सहित अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार
रूद्रपुर (उद संवाददाता)।ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में एसटीएफ को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने एक अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2किलो 30 ग्राम अफीम बरामद की है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 22 लाख रुपए आंकी गई है। पकड़ा गया अफीम तस्कर लम्बे समय से एसटीएफ की रडार पर था। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ टीम ने थाना कालागढ़ क्षेत्रांतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल से अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर मलकीत सिंह पुत्र रंगा सिंह निवासी भोगपुर थाना वढापुर तहसील नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 2 किलो 30 ग्राम अवैध अफीम बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्त पिछले कई सालों से उत्तराखंड में अफीम की सप्लाई कर रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि यह अफीम वह बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आ आया था। ए.एन.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना कालागढ़ , जनपद पौड़ी गढ़वाल में एनडीपीएस की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। बरामद अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 22 लाख रूपये आंकी गयी है। टीम में निरीक्षक पावन स्वरूप, उपनिरीक्षक विपिन चन्द्र जोशी,जगबीर शरण,मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह,आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान,आरक्षी अमरजीत सिंह,आरक्षी इसरार अहमद ,आरक्षी जितेंद्र आदि शामिल थे। एसएसपी ने बताया कि कुमाऊं यूनिट द्वारा वर्ष 2023 में अब तक 23 किलो 317 ग्राम चरस बरामद कर 4 अभियुक्तियों, 7 किलो 915 ग्राम अफीम बरामद कर 4 अभियुक्तों तथा 1 किलो 391 ग्राम स्मैक बरामद कर पांच अभियुक्तियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।