किसान मेले में जयगुरूदेव इंडस्ट्रीज को फिर मिला सम्मान
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। पंतनगर में आयोजित किसान मेले में एक बार फिर रूद्रपुर के जयगुरू देव इंडस्ट्रीज द्वारा लगाये गये स्टॉल को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। समापन समारोह में पधारे मुख्य अतिथि कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मंच पर जय गुरूदेव इंडस्ट्री के डायरेक्टर रोहित गुम्बर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बता दें जयगुरू देव इंडस्ट्रीज को किसान मेले में यह पुरस्कार पिछले कई वर्षों से मिलता आ रहा है। जय गुरूदेव इंडस्ट्रीज पिछले कई दशकों से किसानों के कृषि कार्य में उपयोग होने वाले कृषि यंत्रों का निर्माण करती है। जय गुरूदेव इंडस्ट्रीज द्वारा बनाये जाने वाले कृषि यंत्र देश भर के साथ साथ नेपाल में भी किसानों के लिए के लिए पहली पसंद बने हुए हैं। कृषि यंत्रों का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने के लिए जय गुरूदेव इंडस्ट्रीज की ओर से हर साल किसान मेले में स्टॉल लगाया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में किसान कृषि यंत्रों के ऑर्डर बुक करते हैं। इस बार भी जयगुरूदेव इंडस्ट्रीज के स्टॉल को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। जिस पर इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर रोहित गुम्बर को कृषि मंत्री ने मंच पर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, जीबी पंत यूनिवर्सिटी के कुलपति मनमोहन सिंह चौहान ,लालकुआ विधायक मोहन सिंह बिष्ट, डायरेक्टर ऑफ रिसर्च अजीत सिंह नयन आदि भी मौजूद थे।