बड़ी खबर: उत्तराखंड में बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगाएंगे एक दिवसीय दिव्य दरबार !
देहरादून(उद संवाददाता)। बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही उत्तराखंड में एक दिवसीय दिव्य दरबार लगाएंगे । भारत के विभिन्न राज्यों में अपने दिव्य दरबार से भक्तों की समस्याओं का निवारण कर समाज को अपने आदर्शो पर चलने का आह्वान कर रहे हैं वहीं सतातन धर्म का प्रचार और प्रसार कर रहे बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री अब देवभूमि उत्तराखंड में भी अपने दिव्य दरबार से लोगों की मनोकामनाओं को पूर्ण करेंगे। अपने बयानों और चमत्कार को लेकर चर्चाओं में रहने वाले बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही उत्तराखंड में एक दिवसीय दिव्य दरबार लगाएंगे। जिसमें उत्तराखंड के करीब एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चार नवंबर को देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक दिवसीय दिव्य दरबार लगाएंगे। जिसमें करीब एक लाख लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। देहरादून में बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार लगाने की सूचना मिलने के बाद से ही खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है। बता दें पूर्व में दो बार बाबा बागेश्वर धाम उत्तराखंड आ चुके हैं। पहले हरिद्वार और फिर जून में बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे। तब उन्होंने आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात भी की थी। उन्होंने अपने विरोधियों को नसीहत भी दी थी। उन्होंने कहा था कि ‘मिलकर सनातन का झंडा गाड़िए, कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे’।