कल उत्तराखंड में आदि कैलाश से शुरू होगी नमो की कुमाऊं यात्रा, पिथौरागढ़ में छाया खुशी का माहौल

0

अल्मोड़ा में पौराणिक जागेश्वर धाम में महामृत्युंजय ज्योतिर्लिग के दर्शन करेंगे
नई दिल्ली/ देहरादून(उद ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 12 अक्टूबर को देवभूमि उत्तराखंड का दौरा करेंगे और लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे एवं शिलान्यास करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी इस वर्ष कुमांऊं मंडल के सीमांत घाटियों मे भ्रमण कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रवासियों में खुशी का महाौल छाया हुआ है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर जहां क्षेत्रवायिों में खुशी का महौल छाया हुआ है वहीं केंद्र सरकार द्वारा विकास योजनाओं की सौगात मिलने को लेकर धामी सरकार भी बेहद उत्साहित है। वह आदि कैलाश के दर्शन करेंगे जागेश्वर धाम में पूजा- अर्चना करेंगे । इस दौरान वह भारत-चीन सीमा पर सैनिकों से मिलेंगे और पिथौरागढ़ में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय पीएमओ के अनुसार पीएम मोदी करीब 9.30 बजे पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे और स्थानीय कला और उत्पादों पर प्रकाश डालने वाली एक प्रदर्शनी का दौरा करेंगे। प्रधाानमंत्री वहां तैनात सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ;आईटीबीपीद्ध और सीमा सड़क संगठन ;बीआरओद्ध के कर्मियों के साथ भी बातचीत करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी अल्मोड़ा के जागेश्वर पहुंचेंगे, जहां वे जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। इसमें कहा गया है कि लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर करीब 2ः30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, जहां वे ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन समेत अन्य क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे। पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री पीएमजीएसवाई के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनी 76 ग्रामीण सड़कों और 25 पुलों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 9 जिलों में बीडीओ कार्यालयों के 15 भवन, केंद्रीय सड़क निधि के तहत निर्मित कौसानी बागेश्वर रोड समेत तीन सड़कों,धारी- दौबा-गिरिछीना रोड, नगला- किच्छा रोड का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद पिथौरागढ़ पहुंचे और सीएम धामी ने कहा कि ये हमारे लिए खुशी का मौका है कि पीएम उत्तराखंड आ रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी का ये उत्तराखण्ड दौरा देवभूमि के विकास को और गति देने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न धार्मिक पर्यटन क्षेत्रों को भी वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने का कार्य करेगा। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 12 अक्टूबर को प्रस्तावित पिथौरागढ़ भ्रमण के दृष्टिगत तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने नैनी सैनी एयरपोर्ट पर वायुयान लैंडिंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने जनसभा स्थल एसएस वल्दिया स्पोटर्स स्टेडियम में मंच व्यवस्था, सीटिंग अरेंजमेंट, साउंड व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, टेण्ट, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं त्रुटि रहित और समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह उत्तराखण्ड दौरा देवभूमि के विकास को और गति देने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न धार्मिक पर्यटन क्षेत्रों को भी वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने का कार्य करेगा। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी, सांसद श्री अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, विधायक श्री बिशन सिंह चुफाल, जिलाधिकारी रीना जोशी , मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पिथौरागढ़ आगमन पर में सांस्कृतिक दल करेंगे प्रधानमंत्री का पारम्परिक स्वागत
पिथौरागढ़;उद संवाददाताद्ध। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जनपद पिथौरागढ़ में तैयारियां जोरों पर है जनसभा स्थल पर स्थानीय उत्पादों के स्टॉल भी लगाये जा रहे हैं जिन्हें जनपद पिथौरागढ़ के स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किया गया है। इन स्टालो पर स्थानीय फल बेडू से बने उत्पाद जैम,चटनी,जूस का भी माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निरीक्षण करेगें। प्रधानमंत्री द्वारा इन उत्पादों का जिक्र व प्रशंसा अपने मन की बात कार्यक्रम में भी की गयी है। प्रधान मंत्री के आगमन पर पिथौरागढ़ स्थित जनसभा स्थल पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित होगी जिसकी रिहर्सल में सांस्कृतिक दल लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए नगर का सौन्दर्यीकरण भी जिला प्रशासन द्वारा किया गया है जिसके तहत नगर में मार्गाे किनारे स्थित पुस्तों व दीवारों पर कुमाऊंनी संस्कृति की झलक दिखाते चित्रों, स्थानीय प्रसि( धार्मिक स्थल, वन्यजीव आदि को उकेरा गया है।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर एसपीजी सहित सभी सुरक्षा एजेंसिया हुई अलर्ट
अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अक्टूबर के प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। पीएम मोदी की सुरक्षा के दृष्टिगत जागेश्वर में बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इस दौरान कोई भी पर्यटक यहां नहीं पहुंच पाएंगे।बता दें पुलिस की टीम के साथ-साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों पहले ही स्थानीय लोगों का सत्यापन कर चुकी है। तीन दिनों में स्थानीय लोगों को ही जागेश्वर क्षेत्र और अन्य स्थानों पर आवाजाही करने की इजाजत होगी। 11 अक्टूबर को शौकियाथल से जागेश्वर तक 16 किमी सड़क और जागेश्वर धाम जीरो जोन घोषित होगा। पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन एसपीजी सहित अन्य सभी सुरक्षा एजेंसियां तैयारियों में जुटी हुई है। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए मंगलवार से जागेश्वर क्षेत्र में बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। किसी भी बाहरी व्यत्तिफ को आरतोला से जागेश्वर की तरफ आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। बता दें तीन किलोमीटर के इस दायरे में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। जबकि बाहरी लोगों के लिए आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.