सितारगंज में बाइकों की टक्कर में यूपी के दो युवकों की मौत
सितारगंज(उद संवाददाता)। पीलीभीत रोड के चीनी मिल के पास बाईकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक में सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे उच्च स्तरीय इलाज के लिए डॉक्टर ने रेफर किया है। यूपी के ग्राम बगनेरा थाना अमरिया जिला पीलीभीत निवासी 28 वर्षीय सुखदेव सिंह पुत्र राम मनोरथ कंबाइन चलाई कर शाम को बाइक से घर वापस जा रहे थे। पीलीभीत रोड के ग्राम चीनी मिल के पास सामने से आ रही बाइक से उनका वाहन टकरा गया हादसे में दो अलग अलग बाइक पर सवार 28 वर्षीय सुखदेव सिंह, 30 वर्षीय भगवान दास पुत्र रामपाल निवासी ग्राम हरैया कुलड़िया तहसील नवाबगंज, 19 वर्षीय रिंकू पुत्र अयोध्या प्रसाद प्रेमनगर नवाबगंज यूपी गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर लक्ष्मण सिंह बृजवाल ने सुखदेव सिंह और भगवान दास को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायल रिंकू के फेफड़ों में गंभीर चोट लगी है। चिकित्सकों ने रिंकू को हायर सेंटर रेफर किया है। घायल रिंकू के चचेरे भाई अनिल कुमार ने बताया कि भगवान दास और रिंकू सिडकुल की फैक्ट्री में काम कर वापस लौट रहे थे। दोनों एक बाइक पर सवार थे। सरकड़ा चौकी इंचार्ज ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर घायल रिंकू से हादसे की जानकारी ली।
हेलमेट होता तो बच सकती थी जान
सड़क हादसे का शिकार हुए भगवान दास और सुखदेव सिंह के सिर पर हेलमेट नही लगा था। डॉ लक्ष्मण सिंह बृजवाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में सुखदेव सिंह और भगवान दास की मौत हेड इंजरी से होना प्रतीत हो रही है। वहीं अस्पताल में मौजूद लोगों का कहना था कि बाइक सवारों ने अगर हेलमेट पहना होता तो शायद उनकी जान बच सकती थी।
दोनों युवकों की मौत प्राथमिक जांच में हेड इंजरी से होना प्रतीत हो रही है। हालांकि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा। घायल रिंकू के फेफड़ों में गंभीर चोट लगी है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
डॉ लक्ष्मण सिंह बृजवाल, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, सीएचसी, सितारगंज