किच्छा के बस,मैजिक, टेंपो संचालकों के बीच सवारियों भरने के लिए विवाद

0

किच्छा। शक्ति फार्म रुद्रपुर, रुद्रपुर किच्छा, के बस संचालकों मैजिक संचालकों, टेंपो संचालकों के बीच सवारियों भरने के लिए हुए उत्पन्न विवाद में जाम लगा रहे बस बस मैजिक टेंपो संचालकों को वरिष्ठ उप निरीक्षक रक्षक की लताड़ पर भागना पड़ा। वरिष्ठ उप निरीक्षक के रौद्र रूप को देख जाम लगा रहे टेंपो चालकों को भागता देख आम जनमानस ने खुशी व्यक्त की है। आज प्राप्त है रुद्रपुर किच्छा टेंपो चालू कौन है एवं शक्ति फार्म रुद्रपुर मैजिक चालकों ने तथा शक्ति फार्म रुद्रपुर शक्ति फार्म किच्छा बस चालको है सवारियों को लेकर विवाद के चलते कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार एवं उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा से अपनी समस्या को लेकर एक दूसरे के खिलाफ आप प्रत्यय प्रत्यारोप लगाने लगे इसी बीच कुछ टेंपो चालकों है रुद्रपुर रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई कोतवाली में मौजूद वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद भारतीयल ने तुरंत कार्यवाही करते हुए जाम खुलवाने के लिए मौके पर पहुंच गए किंतु टेंपो चालकों की मनमानी को देखते हुए वरिष्ठ ऑफ निरीक्षक विनोद सिंह भारतीयल ने तुरंत कार्रवाई की और जाम लगा रहे टेंपो चालकों को के दिया उधर यूपी जिला अधिकारी कौस्तुभ मिश्रा एवं कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार उप जिलाधिकारी कार्यालय में सभी लोगों को बुलाकर उनके परमिट चेक करते हुएसभी के सभी के रूट से अवगत कराया अवगत कराया तथा सभी को निर्देशित किया कि परिवहन विभाग द्वारा निश्चित रूप से अन्य रोड पर किसी को भी रोकने या सवारी उठाने की अनुमति नहीं होगी यदि किसी ने भी नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा परमिट निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से वीर बहादुर जय भोले संजय सलमान कल राय हरिदास गुरबचन अतीक अहमद रेशम सिंह मुकेश कोहली कार्तिक राय सहित टेंपो चालक बस चालक मैजिक चालक मौजूद थे समाचार लिखे जाने तक मैजिक चालक मैजिक चालक टेंपो चालक बस चालक मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.