विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत दो गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने विदेश से गिफ्रट भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। 16 लाख की ठगी में गिरोह के सरगना समेत दो को गिरफ्रतार कर लिया है। कोतवाली लक्सर में दर्ज मुकदमे को एसटीएफ को ट्रांसफर कर दिया गया था। टीम ने आरोपितों को उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्रतार किया। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि लक्सर कोतवाली में दर्ज एक शिकायत में राजकुमार निवासी वार्ड नंबर-5 लक्सर को फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर एक युवती ने कैथोलिक नन बताते हुए दोस्ती की। युवती ने शिकायतकर्ता के काम से प्रभावित होकर गिफ्रट ;घड़ी, आइफोन 13, आइपैड, एप्पल लैपटाप, सोने की चेन व 50 हजार डालरद्ध भेजने का लालच दिया। फिर पार्सल को इंटरनेशल एयरपोर्ट पर भिजवाना व पार्सल छुड़वाने के नाम पर भिन्न-भिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 15 लाख 71 हजार 820 रुपये की धोखाधड़ी कर ली। जांच के लिए गठित एसटीएफ की टीम ने विस्तृत तकनीकी जांच के बाद संदिग्ध आरोपित का बहराइच उत्तर प्रदेश से संबंध होना पाया। पुलिस टीम ने साक्ष्य एकत्रित करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना शिवम तिवारी निवासी ग्राम फकरपुर बहराइच व उसके साथी रामनरेश निवासी ग्राम परसीपुरवा बहराइच को बहराइच से गिरफ्रतार कर लिया। आरोपितों के पास से 14 चेक बुक, छह पासबुक विभिन्न बैंकों की, छह एटीएम कार्ड एक लैपटाप व कई आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि बरामद किए गए।