वाहन से कुचलकर किशोर की दर्दनाक मौत: गुस्साए परिवारजनों और ग्रामीणों ने काटा हंगामा
शक्तिफार्म (उद संवाददात)। माता-पिता के साथ बाइक से घर लौट रहे किशोर की तेज रफ्तार वाहन से कुचलकर मौत हो गई। हादसे में दंपत्ति भी चोटिल हुए है। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने टैगोर नगर तीन पानी मोड़ पर वाहन को पकड़ कर जमकर हंगामा काटा। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क में तेज रफ्तार वाहन यातायात नियमों को तोड़ते हुए यमदूत बनकर दौड़ रही है।ग्रामीणों की उग्र भीड़ कार्यवाही की मांग को लेकर 2 घंटे से ऊपर वाहन को रोक कर प्रदर्शन किया। ग्रामीण उस वक्त और भड़क गई जब पुलिस द्वारा किसी अन्य वाहन से दुर्घटना की बात कही। इसके बाद सैकड़ो की संख्या में उग्र भीड़ ने पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण कार्यवाही की मांग पर पड़े रहे। जानकारी के अनुसार रूदपुर के जेलकैंप नंबर दो निवासी 12वर्षीय सुमित मिस्त्री पुत्र विष्णु मिस्त्री, माता तारा मिस्त्री और पिता के साथ शनिवार की शाम करीब 7 बजे बाइक से घर वापस जा रहे थे। सुमित मिस्त्री के मामा उत्तमचंद ने बताया कि रुदपुर मार्ग पर लोहे की पुलिया से कुछ आगे उनकी बाइक को डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान सुमित मिस्त्री छिटक कर सड़क में जा गिरा। तेज रफ्तार वाहन सुमित को रौंदता हुआ गुजर गया। स्वजन सुमित को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहा डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। हादसे में विष्णु मिस्त्री, तारा मिस्त्री चोटिल हुए है। इधर हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों का आरोप है कि मिट्टðी भरे तेज रफ्तार डंपर वाहनों पर पुलिस, प्रशासन अंकुश नहीं लगा रहा है। जिस वजह से हादसे हो रहे है। वहीं पुलिस प्राथमिक जांच में डंपर से सड़क हादसा होने से इंकार कर रही है। सुमित दो भाइयों में छोटा था और कक्षा सातवीं का छात्र था। सुमित की मौत से स्वजन का रोकर बुरा हाल है। उसकी माता कई बार गश खाकर गिरी बार-बार कह रही है सुमित को लाकर दो। वहीं शनिवार रात हुए हुए हादसे को लेकर व्यापार मण्डल ने सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन को कांग्रेस कार्यकर्ताओं व हिन्दु रक्षा वाहिनी ने भी समर्थन दिया। साथ ही व्यापार मण्डल ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन चौकी प्रभारी को सौंपा। दिये गये ज्ञापन मे क्षेत्र मे यमदूत बनकर दौड़ रहे भारी वाहनों को रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक चलने की अनुमति देने की मांग की गयी।