राधा स्वामी सत्संग रूद्रपुर में उमड़ा सैलाब, कल प्रवचन करेंगे बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। राधा स्वामी सत्संग व्यास के डेरा प्रमुख बाबा श्री गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने मंगलवार को किच्छा रोड स्थित सत्संग हाल में जुटी लाखों की संगत को दर्शन देकर निहाल किया। उन्होंने सत्संग हॉल में कुछ बच्चों के साथ संवाद करते हुए उनके सवालों के जवाब भी दिये। किच्छा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग घर में दो दिवसीय विशाल सत्संग आज से शुरू हो गया। सत्संग के लिए बीते कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। सत्संग के लिए देश भर के विभिन्न राज्यों से संगत के आने का सिलसिला कल से ही शुरू हो गया था। आज सुबह तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु सत्संग घर पहुंच चुके थे। वहीं सत्संग के लिए राधा स्वामी सत्संग डेरा व्यास के डेरा प्रमुख बाबा श्री गुरिंदर सिंह ढिल्लो जी भी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार शाम को निजी विमान से पंतनगर पहुंचे। पंतनगर से वे किच्छा रोड स्थित सत्संग घर पहुंचे। रात्रि विश्राम उन्होंने सत्संग घर में ही किया। बाबा जी ने मंगलवार सुबह सत्संग स्टेज पर पहुंचकर पंडाल में बड़ी संख्या में मौजूद संगत को दर्शन देकर निहाल किया। इस दौरान उन्होंने कुछ बच्चों के साथ संवाद किया और उनके प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। उन्होंने बच्चों को नाम की कमाई करने की सीख दी। सत्संग में आज बाबा जी के साथ मौजूद परिचर ने सत्संग करते हुए सत्संग का महत्व बताया और गुरू एवं नाम की महिमा का बखान किया। इसके पश्चात बाबा जी ने खुली जीप में सवार होकर पूरे सत्संग परिसर में भ्रमण करते हुए लाखों की संगत को दर्शन दिये। बाबा जी कल बुधवार को सुबह 9.30 बजे प्रवचन करेंगे। सत्संग के लिए राधा स्वामी सत्संग से जुड़े हजारों सेवादार व्यवस्थाओं में मुस्तैदी से जुटे हैं। खटीमा से लेकर काशीपुर तक हाईवे पर यातायात व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में सेवादार दिन रात जुटे हुए हैं। बाहर से आने वाले अनुयायियों को सत्संग स्थल पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। सेवादारों के साथ ही पुलिस प्रशासन व्यवस्थाएं संभालने में जुटा है। भारी संख्या में संगत के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने यातायात प्लान लागू किया हे। जिसके तहत आज किच्छा से आने वाले भारी वाहन जिन्हें काशीपुर और रामपुर की ओर जाना है उन्हें किच्छा आदित्य आदित्य चौक से नगला बाईपास तिराहा पंतनगर से दिनेशपुर मोड़ पंतनगर से सुभाष चौक दिनेशपुर से दिनेशपुर मोड़ गदरपुर से गंतव्य की ओर रवाना किया। काशीपुर रोड से आने वाले समस्त भारी वाहनों जिन्हें सिडकुल, हल्द्वानी और किच्छा की ओर जाना था उन्हें दिनेशपुर मोड़ गदरपुर से वाया सुभाष चौक दिनेशपुर से अशोका लीलेंड से पंतनगर से गंतव्य को रवाना किया गया। रामपुर की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहनों, जिन्हें किच्छा और काशीपुर की ओर जाना है उन्हें आवश्यकतानुसार रामपुर बॉर्डर व डिबडिबा मोड़ से सोबती कांटीनेंटल से जाफरपुर, गदरपुर से अपने गंतव्य को रवाना किया गया। उधर सत्संग घर के पास बनाई गयी पार्किंग में भी बड़ी संख्या में सेवादार डटे रहे। भारी भीड़ के बावजूद सत्संग स्थल पर व्यवस्थाएं चौक चौबंद नजर आयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.