लंदन में ऐसा लग रहा था..उत्तराखंड में ही हूं : देहरादून पहुंचने पर सीएम धामी का कैबिनेट मंत्रियों ने किया जोदार स्वागत अभिनंदन

0

निवेश प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए अप्रवासी उत्तराखण्डी सेल बनाया जाएगा
नई दिल्ली/देहरादून(उद संवाददाता)। आज नई दिल्ली से देहरादून पहुंचने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का कैबिनेट मंत्रियों व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित भारी संख्या में पहुंचे पदाधिकारियों ने जोदार स्वागत अभिनंदन किया। वहीं ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के लिये तीन दिवसीय ब्रिटेन दौरे से लौटे सीएम धामी ने प्रवासी प्रदेश वासियो का आभार व्यक्त किया है। सीएम धामी ने कहा कि  ब्रिटेन में “इन्वेस्ट इन उत्तराखण्ड” अभियान की सफलता के उपरांत देहरादून आगमन पर माननीय मंत्रीगणों, विधायकगणों, वरिष्ठ पदाधिकारीगणों, कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं देवतुल्य जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया।इस आत्मीय स्वागत हेतु आप सभी का हृदयतल से कोटिशः आभार !  प्रदेश सरकार की सरल निवेश नीतियों, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, बेहतर कानून व्यवस्था और गुड गवर्नेंस के परिणामस्वरूप ही लंदन और बर्मिंघम में विभिन्न उद्योग समूहों ने 12 हजार 500 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर एमओयू किया।इस निवेश के माध्यम से उत्तराखण्ड तेज गति से कनेक्टिविटी, रोजगार, पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में और अधिक सशक्त बनेगा। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ब्रिटेन दौरे से नई दिल्ली आगमन के बाद शुक्रवार को मीडिया से बातचीत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यू.के. में आयोजित विभिन्न बैठकों में राज्य में लगभग 12,500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर करार हुआ। उन्होंने कहा कि अपने अप्रवासी भाई-बहनों और उत्तराखण्ड सरकार के बीच बेहतर सामंजस्य बनाने और उनके निवेश प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में एक अप्रवासी उत्तराखण्डी सेल बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री धामी ने बताया कि ब्रिटेन के पर्यटन मंत्री के साथ उत्तराखण्ड और ब्रिटेन के बीच पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाने पर भी सहमति बनी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि Úांस के पोमा ग्रुप के साथ हुई बैठक में उत्तराखण्ड के पर्यटन क्षेत्रों और सुदूर क्षेत्रों को रोपवे द्वारा जोड़ने तथा जन परिवहन की दृष्टि से इस माध्यम को प्रयोग में लाने के लिए 2 हजार करोड़ रुपये का करार किया गया है। उन्होंने बताया कि पोमा ग्रुप द्वारा राज्य में देश का पहला रोपवे मैन्युफैक्चरिंग पार्क विकसित किए जाने के संदर्भ में संभावनाएं तलाशने के लिए कार्य करने का भी प्रस्ताव दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में केबल कार परिवहन व्यवस्था विकसित करने, औली, दयारा बुग्याल और मुनस्यारी में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने हेतु विंटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन विकसित किए जाने पर सहमति जताते हुए अमेरिका के के.एन. ग्रुप के साथ 4,800 करोड़ रुपये का निवेश करार किया गया। ब्रिटिश पार्लियामेंट के लार्ड मेयर और बर्मिंघम विश्वविद्यालय के कुलपति बिली मोरया के साथ हुई बैठक में उत्तराखण्ड में शिक्षा के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं के विषय में चर्चा की गई। उनके द्वारा उत्तराखण्ड में एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित किए जाने के लिए सहमति जताई गई। उन्होंने कहा कि जर्मन एंबेसी के अधिकारियों के साथ बैठक में जर्मनी द्वारा तकनीकी शिक्षा तथा कौशल विकास के संबंध में उत्तराखण्ड को सहयोग देने के साथ-साथ हमारे कुशल कर्मकारों को जर्मनी में कार्य करने को बुलाने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। लंदन नगर निगम के लार्ड मेयर के साथ उत्तराखण्ड के आधारभूत ढांचे को विकसित करने के लिए वित्तीय व्यवस्था के संबंध में बॉन्ड मार्केट से फंड रेज्ड करने के लिए तकनीकी सहयोग के लिए भी बैठक हुई।

उत्तराखंड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के लिये सरकार की विशेष नीतियों का प्रचार प्रसार किया जायेगा
देहरादून। उत्तराखंड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के लिये विदेश दौरे से लौटकर उत्साहित सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिये सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। प्रवासी उत्तराखंडी निनेशकों को सरकार की विशेष नीतियों का लाभ मिलेगा और इसका प्रचार प्रसार किया जायेगा। सीएम धामी ने कहा कि इंग्लैंड स्थित भारतीय दूतावास में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों के साथ बैठक में उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधियों में तेजी लाने की योजना पर चर्चा कर नई पर्यटन नीति की जानकारी दी गई। सीएम ने कहा कि हीथ्रो एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के प्रवासियों ने गर्मजोशी से उत्तराखंडी रीति रिवाजों और वाद्य यंत्रों से स्वागत किया। वह भाव-विभोर करने वाला पल था। शाम को लंदन में उत्तराखंड के प्रवासियों की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। ऐसा लग रहा था कि वे लंदन में नहीं बल्कि उत्तराखंड के ही किसी शहर में अपने भाई-बहनों से मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हर साल उत्तराखंड को अत्यधिक बारिश और बर्फबारी के कारण आपदाओं का सामना करना पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए हम विकास का एक मॉडल तैयार कर रहे हैं। खासकर अमृत काल के लिए। हमारा मॉडल पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था को संतुलित करना है ताकि लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। धामी ने कहा कि हिमालय को सुरक्षित और संरक्षित रखना चाहिए। आपदा प्रबंधन पर विचार-मंथन के लिए नवंबर में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे और कई पहलुओं पर चर्चा करेंगे।

ब्रिटेन में “इन्वेस्ट इन उत्तराखण्ड” अभियान की सफलता के उपरांत देहरादून आगमन पर माननीय मंत्रीगणों, विधायकगणों, वरिष्ठ पदाधिकारीगणों, कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं देवतुल्य जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस आत्मीय स्वागत हेतु आप सभी का हृदयतल से कोटिशः आभार !
प्रदेश सरकार की सरल निवेश नीतियों, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, बेहतर कानून व्यवस्था और गुड गवर्नेंस के परिणामस्वरूप ही लंदन और बर्मिंघम में विभिन्न उद्योग समूहों ने 12 हजार 500 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर एमओयू किया।
इस निवेश के माध्यम से उत्तराखण्ड तेज गति से कनेक्टिविटी, रोजगार, पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में और अधिक सशक्त बनेगा।
 पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री

Leave A Reply

Your email address will not be published.