कुत्ते को घुमाने निकले युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

0

पालतू कुत्ते को घुमाने निकला था प्रियांशु, परिवार में मचा कोहराम
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। गत रात्रि रोज की तरह घर के पालतू कुत्ते को घुमाने निकले युवक की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी महेश कांडपाल पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की शिनाख्त अंबिका विहार निवासी 18 वर्षीय प्रियांशु भंडारी पुत्र महेंद्र भंडारी के रूप में की गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी वहां आ पहुंचे और प्रियांशु का शव देखकर उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने परिजनों से आवश्यक जानकारी ली। जानकारी के अनुसार गत रात्रि करीब 9.30 बजे अंबिका विहार निवासी सिडकुल कर्मी महेंद्र भंडारी का 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु रोज की तरह घर के पालतू कुत्ते को घुमाने घर से रवाना हुआ। जब वह काफी देर तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता सताने लगी। वह आस पड़ोस के लोगों को साथ लेकर उसकी खोजबीन करने निकल पड़े। मार्ग में घूमता हुआ कुत्ता तो मिल गया लेकिन प्रियांशु का कही कोई पता नहीं चला। तो परिजनों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी महेश कांडपाल पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों के साथ लापता युवक प्रियांशु की खोजबीन की। मध्य रात्रि प्रियांशु का शव हंस विहार कालोनी के सामने रेल की पटरियो के पास खून से लथपथ पड़ा पाया गया। प्रियांशु का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के पिता महेंद्र भंडारी ने बताया कि वह सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। प्रियांशु उनका इकलौता पुत्र था। इंटर पास करने के बाद उसने इस वर्ष डिग्री कॉलेज में बीकॉम विषय में प्रवेश लिया था। उनकी 15 वर्षीय पुत्री प्रियांशी है। घर के इकलौते चिराग के बुझ जाने से परिजनों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.