हाथी दांत के साथ महिला सहित तीन तस्कर दबोचे
आईटीआई थाना पुलिस और वन विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता
काशीपुर (उद संवाददाता)। आईटीआई पुलिस और वन विभाग की टीम न े हाथी दांत तस्करी में लिप्त एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर 12 लाख कीमत का हाथी दांत बरामद किया है। खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि थाना आईटीआई पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने काशीपुर के पास बन्ना खेड़ा स्थित फ्लाईओवर पुल के नीचे मोटरसाइकिल संख्या यूके 04 एम 7027 पर एक महिला समेत दो अन्य आरोपियों को रोका तो उनके पास एक हाथी दांत बरामद हुआ। जिसकी लंबाई 2 फीट 8 इंच है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 12 लाख रुपए है। पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम देवेंद्र सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी गाना सेंटर कालीपुर पोस्ट देवलचौड हल्द्वानी, मनोज बोरा पुत्र खड़क सिंह बोरा निवासी हरिपुर लालमणि गना सेंटर, सुखमणि देवी पत्नी राम सिंह रावत निवासी पंचेश्वर कोट हरखेड़ा चंपावत बताये। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला वन्य जीव संरक्षण अधिनियम से संबंधित होने के कारण अग्रिम कार्रवाई वन विभाग से कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने बताया कि बरामद हाथी दांत को पिछले लगभग 7 माह के करीब से उन्होंने जंगलों में छुपा कर रखा था। इस बीच कई बार उसे बेचने की कोशिश की लेकिन दाम कम मिलने के कारण बात नहीं बनी। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों की अभी और कुंडली खंगाल रही है। तस्करों को पकड़ने वाली टीम में आईटीआई थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार,वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार, उप वन क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल सोमवीर सिंह, कांस्टेबल दीपक कुमार,शैलेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल, सुनीता कंबोज, हेड कांस्टेबल हेमचंद्र, वन दरोगा, सुनीता बेलवाल, वन दरोगा बृजेश कुमार शर्मा, वन दरोगा राजेन्द्र सिंह, वन आरक्षी दीपक कुमार शामिल थे।