चंपावत के दूरस्थ क्षेत्रों में 20 मोबाइल टावरों के लिये भूमि हस्तांतरित: नवनीत पांडे
चंपावत (उद संवाददाता)। जिला टेलीकॉम कमेटी की बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। डीएम ने कहा कि चंपावत जिले में हर गांव तक संचार सुविधा बेहतर कनेक्टिविटी का होना नितांत आवश्यक है। इस हेतु सभी संचार कंपनियों बीएसएनएल आदि यह सुनिश्चित कर ले की आगामी 6 माह में संपूर्ण चंपावत जिला, सभी क्षेत्र संचार सुविधा व बेहतर नेट कनेक्टिविटी से जुड़ जाए। इस हेतु जिले में अतिरित्तफ जितने भी मोबाइल टावर लगाए जाने हैं वह शीघ्र ही लगाये जाए। तथा मोबाइल टावर लगाए जाने वाले कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग भी की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल टावर स्थापित करने हेतु 20 मोबाइल टावरों के लिए निशुल्क सरकारी भूमि भारत संचार निगम को हस्तांतरित कर दी गई है तथा दो टावर जो पूर्णागिरि क्षेत्र अंतर्गत स्थापित होने हैं वहां की भी वन भूमि हस्तांतरित हो गई है जिसकी एनपीबी की धनराशि विभाग द्वारा जमा की जानी है। इस संबंध में बीएसएनल से आए जेटीओ ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा 28 स्थानों में मोबाइल टावर पूर्व में स्थापित किए गए हैं, 20 टावर अतिरित्तफ स्थापित करने का कार्य गतिमान है, 2 टावर लगा दिए गए हैं, इसके अतिरित्तफ 8 निजी भूमि में स्थापित किए जाने हैं, इसके अतिरित्तफ 30 एयरटेल के तथा अन्य कंपनियों के भी मोबाइल टावर जिले में संचालित है। बैठक में भारत नेट कार्य की भी समीक्षा की गई, जो प्रथम चरण के अंतर्गत विकासखंड लोहाघाट में संचालित है। उत्तफ संबंध में बीएसएनएल से आए अधिकारी द्वारा अवगत कराया की भारत नेट कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड लोहाघाट के 65 ग्राम पंचायतों में फाइबर बिछा दी गई है, इससे सभी सरकारी संस्थानों को नेट कनेक्टिविटी से जोड़ा जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि विकासखंड अंतर्गत अभी भी जो क्षेत्र छूटे हैं उन्हें भी तत्काल जोड़ा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत नेट हर गांव में लगाया जाएगा तो गांव में डिजिटल सेवा आसानी से मिल जाएगी।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक पलडिया, एनएच सुनील कुमार, विद्युत, जीएम डीआईसी दीपक मुरारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी विपिन चंद्र पंत, ईडीएम तनुज रावल, डीडीएमओ मनोज पांडे,जेटीओ बीएसएनएल विजय बहादुर टमटा आदि उपस्थित रहे।