जमाकर्ताओं की डूबी रकम लौटाने को प्रदर्शन
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। जमाकर्ताओं की डूबी हुई रकम वापस दिलाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय तप जप परिवार संगठन के बैनरतले दर्जनों लोगों ने कलेक्टेªट पहुंचकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंप कर अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 के तहत जमाकर्ताओं की डूबी हुई रकम को वापस दिलाने की मांग पुरजोर की। ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार ने देश के प्रत्येक ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार की ठग कंपनीज एवं सोसाइटीज में डूब चुकी रकम को दो से तीन गुणा 180 दिन में वापस करने के लिए बड्स एक्ट 2019 को अधिसूचित किया है और भुगतान अधिकारी के रूप में जिला अधिकारी को नियुक्त किया है। लेकिन उक्त कानून लागू होने के बाद भी इसका पालन नहीं हो रहा है और पीड़ितों की डूबी हुई रकम वापस नहीं नहीं हो रही है। प्रदर्शन कारियों ने कहा कि ठगी पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय जप तप परिवार संगठन पूरे देश में यात्रा का आयोजन कर रहा है। यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। ज्ञापन में अविलम्ब कानून का अनुपालन कर डूबी हुई रकम वापस दिलाने की मांग की गयी है। प्रदर्शन में जिला संयोजक ओ एस भास्कर, भजन सिंह, राकिब, तौफीक अहमद, नसीम अली आदि सहित कई लोग मौजूद थे।