मध्यप्रदेश और राजस्थान में खूब चल रहा सीएम धामी का जलवा,कांग्रेस पर जमकर बोला हमला
उत्तराखण्ड ही नही बल्कि प्रदेश के बाहर भी मुख्यमंत्री धामी के लोग मुरीद
देहरादून(उद ब्यूरो)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जादू उत्तराखण्ड ही नही बल्कि प्रदेश के बाहर भी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। मध्यप्रदेश और राजस्थान में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे श्री धामी को वहां की जनता ने हाथो हाथ लिया और जगह जगह ऐसा भव्य स्वागत किया कि श्री धामी गदगद हो गये। श्री धामी मध्यप्रदेश और राजस्थान मे जिस भी विधानसभा क्षेत्र में जा रहे थे, उधर ही कारवां नजर आने लगता था। सैकड़ों की नही बल्कि हजारों लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ आ रही थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री का मध्यप्रदेश और राजस्थान की जनता के बीच धामी का ऐसा जलवा देख देवभूमि के लोग भी काफी उत्साहित है। उत्तराखण्ड से बाहर भी धामी के फैसलों और उनके सख्त कदमों की हर कोई तारीफ करता नजर आया। श्री धामी ने रोड शो और जनसभाओं के दौरान उनके द्वारा उत्तराखण्ड में उठाये गये ऐतिहासिक कदमों को भी जनता के सामने रखा गया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हम उत्तराखंड में जल्द समान नागरिक आचार संहिता को लागू करने जा रहे हैं। जिसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है और दावे से कह सकता हूं कि मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद यहां भी समान नागरिक आचार संहिता लागू करने का कार्य अवश्य किया जाएगा। इसके अलावा हमने उत्तराखंड में लैंड जिहाद के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करते हुए 483 अवैध मजारों को ध्वस्त कर करीब 33 सौ एकड़ सरकारी जमीन मुक्त करवाई है। साथ ही देवभूमि में जहां एक ओर धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून बनाया है, वहीं परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए भी भारत का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून बनाया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लिए गए कई निर्णयों को अन्य प्रदेश भी अब अनुसरण कर रहे हैं, और मुझे पूर्ण विश्वास है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के पश्चात यहां भी सामान नागरिक संहित सहित अन्य ठोस कदम जनता के हित में उठाएं जाएंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आजादी के बाद जिन सरकारों ने इस देश पर राज किया, उन्होंने उत्तराखंड और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की पहचान को खत्म करने का भरपूर प्रयास किया। कांग्रेस की सरकार ने जो हमें दिया, उसे हम और आप, कभी आपातकाल तो कभी विभिन्न घोटालों के नाम से जानते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विपक्ष के ये नौसिखिया नेता सनातन को खत्म करने जैसी बेतुकी बातें कर रहे हैं। लेकिन, उन्हें यह नहीं मालूम कि जब बाबर और औरंगजेब जैसे क्रूर शासक सनातन को खत्म नहीं कर पाए तो फिर ये घमंडिया गठबंधन के घमंडिया नेता क्या चीज हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपील करूंगा कि आज देश के हर कोने-कोने में हर सनातनी को और देश की मिट्टðी से प्यार करने वालों को इन ’’ठगबंधनों’’ से सतर्क रहने की आवश्यकता है और हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है, जो हमारे देश की एकता एवं अखंडता के लिए खतरा है। इसलिये आने वाले चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिता कर ऐसी देश विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाये। बहरहाल मुख्यमंत्री श्री धामी का मध्यप्रदेश और राजस्थान का दौरा भाजपा के लिये काफी मुफीद साबित होता दिख रहा है। उनके रोड शो और जनसभाओं के दौरान वहां की जनता के बीच काफी लोकप्रिय नजर आये। जिसका लाभ आने वाले चुनाव में भाजपा को साफ दिखता नजर आ रहा है। यहां आपको बता दे कि श्री धामी की लोकप्रियता के चलते चुनावी राज्यों मध्य प्रदेश और राजस्थान में 16 विधानसभा क्षेत्रों में सीएम धामी की रैलियों की डिमांड मिली थी। इसमें एमपी के खुरई, हडकल खाती, ढाना आदि क्षेत्रों सहित राजस्थान के कई क्षेत्रों में सीएम धामी जनसभा को संबोधित कर चुके है। श्री धामी ने आज कोटा,राजस्थान पत्रकार वार्ता के दौरान भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।