व्यापारियों ने पुनर्वास के लिए एनएच कार्यालय में किया जोरदार प्रदर्शन
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। पिछले करीब छह माह का समय बीत जाने के बाद भी दुकान के लिए स्थान न उपलब्ध कराये जाने से रोषित लोहिया मार्केट व नेहरू मार्केट के सैकड़ों उजाड़े गये व्यापारियों ने आज व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में अंगद देव काम्पलैक्स स्थित एनएच कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। कार्यालय में किसी भी अधिकारी के न मिलने पर व्यापारियों ने रोष व्यक्त करते हुए खरी खोटी सुनाई। संजय का आरोप है कि आज से करीब छह माह पूर्व लोहिया मार्केट व मेहरू मार्केट के व्यापारियों को यह कहकर उजाड़ा गया था कि उनके लिए उपयुक्त स्थान पर दुकानों के लिए भूमि चिन्हित कर सौंप दी जायेगी। उन्होंने कहा कि तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ साथ प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों ने भी उन्हें भूमि देने का भरोसा दिया था। परंतु अभी तक व्यापारियों को कुछ भी हासिल नहीं हुआ और न ही मार्ग का चौड़ी करण ही किया गया। यह व्यापारियों के साथ सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि सिर्फ व्यापारियों के साथ ही उत्पीड़ात्मक कार्यवाही क्यों की गई। मुख्य मार्ग पर एसएसपी कार्यालय, कोतवाली, दूरसंचार कार्यालय, डाकघर, नगर निगम, रोड़वेज, शराब भट्टी आदि भवनों को किस अधिकारी के इशारे पर छोड़ दिया गया। सिर्फ व्यापारियों के उत्पीड़न के पीछे कौन रिमोट चला रहा है । इसका जवाब व्यापारी मांग रहे हैं। उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। संजय ने कहा कि यदि उजाड़े गये सभी व्यापारियों को दुकानों के लिए भूमि शीघ्र उपलब्ध नहीं कराई गई तो व्यापारी संघर्ष करने के लिए रणनीति बनाने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेवारी शासन प्रशासन एवं सम्बधित विभागीय अधिकारियों की होगी। इस दौरान आशू ग्रोवर, नंद किशोर, इदरीस, सुनील जडवानी, इकराम मियां, श्याम धींगरा, सिरासजुद्दीन, किशन ख्ुाराना, सोनू बांगा, नरेन्द्र चावला,
हरीश जुनेजा, इन्द्रजीत सिंह, आशीष ग्रोवर, राजवीर सिंह, विपिन नारंग, राजीव जोशी, अमरजीत सिंह, अख्तर अली, मौ. इकबाल, राकेश कालड़ा, जसवीर सिंह, हबीब, सुनील कुमार, अरविंद देवल, जागीर सिंह, जगजीत सिंह, सुनील बठला, लालचन्द कालड़ा, इसरार मियां, रमेश कालड़ा, प्रिंस बंसल आदि मौजूद थे।