लाखों की ठगी करके फरार हुए दो शातिर गिरफ्तार

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)।जनता के साथ लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने वाली फर्जी कम्पनी धनलक्ष्मी इंटरप्राइजेज मामले में में पुलिस ने दो शातिर लोगों को कार, बोलेरो, एसी, लेपटॉप, सोफा, गीजर, चिमनी सहित गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना मुखानी में 14 सितम्बर, 17 सितम्बर, 18 सितम्बर 2023 को वादी भुवन सिंह निवासी मुखानी, विनय रौतेला निवासी बद्रीपुरा मुखानी, जय कुमार सिंह निवासी अतुल इलेक्टॉनिक मुखानी द्वारा रैपर दर्ज कराई गई। जिसमे बताया गया कि उनकी दो गाडियों जो कि किराये ली गयी उनको कम्पनी के मालिक एवं कर्मचारी धोखाधड़ी कर लेकर भाग गये तथा एसी. लेपटॉप, आरओ व अन्य इलैक्ट्रानिक सामान फर्जी चेक देकर हमारा सामान हड़प लिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने अपना नाम पता राज चौधरी पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी राजनगर एक्टैन्शन गाजियाबाद व विनीत कुमार पुत्र विजयपाल निवासी-भोलोरा- लोनी रोड गाजियाबाद बताया। उन्होंने बताया कि 5-6 महिने पूर्व धनलक्ष्मी जिसमें जसवाल को मालिक बनाकर कुछ लोगों को ऐजेन्ट बनाते थे उसके ऐजेन्ट द्वारा घर-घर जा कर लोगो को मेम्बरशिप के नाम पर 1500 रूपये सिक्योरिटी के नाम पर जमा कर उन्हे मोती की माला बनाने का कच्चा माल देकर माला बनवाते थे। जिसके एवज में प्रतिदिन 100 रुपये प्रत्येक व्यक्ति को देते थे। जिसके बाद उसी माला को अपने फर्जी कम्पनी कार्यालय में लाकर उन्हें तोड़कर फिर से दुबारा कम्पनी के घाटे में चलने पर इनके द्वारा चौक देकर दुकानों से महेंगे महँगे इलैक्ट्रॉनिक एवं अन्य सामान लेकर कम्पनी के नाम का फर्जी चौक देकर सामान लेकर भागने की योजना बनाई तथा अपनी बनाई गई फर्जी धनलक्ष्मी कम्पनी के पार्किंग में खड़ी गाडी नयी बिना नम्बर की मारुती स्विफ्ट कार एवं बोलेरों को भी अपने साथ लेकर इस कृत्य को अंजाम देकर भाग गये। पुलिस ने उनके पास से 1 स्विफ्ट कार 01 बोलेरो कार 04 एसी 04 लेपटॉप, 03 आर0ओ0, 01 गीजर, 04 सोफा कम बैड, 02 चिमनी बरामद की। पुलिस टीम में थाना मुखानी के उúनिú सुनील गोस्वामी उ0नि0 फिरोज आलम, का. चन्दन नेगी, एसओजी के प्रभारी राजवीर सिंह, हेका त्रिलोक रौतेला, का0 दिनेश नगरकोटी, भानु प्रताप जोशी, अशोक रावत व अनिल गिरी सर्विलांस शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.