जन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। प्रदेश की बदहाल सड़क, बिजली एवं पानी की गम्भीर समस्या के समाधान की मांग को लेकर कांग्रेस जनों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमे कहा गया है कि ऊर्जा प्रदेश उत्तराखण्ड में विद्युत कटौती से आम जनमानस अत्यन्त त्रस्त है। इस सकट के लिये राज्य सरकार जिम्मेदार है। बिजली बिना जीवन यापन करना आम जनमानस के लिये मुश्किल हो गया है। प्रदेश की जनता गर्मी से पहले ही बेहाल है उस पर विद्युत कटौती से पीने के पानी की किल्लत से लोगों का जीवन दुभर हो गया है। उत्तराखण्ड देवभूमि है और देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का हर वर्ष उत्तराखण्ड आगमन होता है। खराब सड़कों के कारण उत्तराखण्ड के पर्यटन व्यवसाय को काफी नुकसान हो रहा है। जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हो रही है।सड़कों का इतना बुरा हाल है कि पता ही नहीं चलता कि सड़क पर गढ़ढा है या गढ्ढे पर सड़क। खस्ताहाल सड़कों के कारण कई परिवारों ने अपनों को असमय खोया है। इन असमय मौतों की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है। मुझ मंत्री से मांग की है कि उत्तराखण्ड के आम जनमानस की मूलभूत समस्याओं बिजली, पानी और सड़क पर अविलम्ब संज्ञान लेकर समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। अन्यथा कांग्रेस आम जनमानस को साथ लेकर प्रदेशभर में आन्दोलन करने को बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तराखण्ड सरकार की होगी। ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष गोबिन्द सिंह बिष्ट, विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधायक संजीव आर्या, जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.