चतुर्थ श्याम सकीर्तन में जमकर झूमे श्याम प्रेमी

0

गदरपुर। श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वधान में नगर की विशाल अनाज मंडी में भव्य श्री श्याम सकीर्तन का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया। श्री श्याम सकीर्तन में मुख्य रूप से पहुचे परम् पूज्य महाराज श्री महिपाल जी महाराज (रमणरेती वृन्दावन धाम) के सानिध्य बाबा के सकीर्तन से पूर्व विधिवत पूजन किया गया। सकीर्तन हेतु पूजन श्री सनातन धर्म मन्दिर के पुजारी श्री विजय शास्त्री द्वारा विधिवत रूप से कराया गया जिसमें बाबा की पूर्ण पूजा जजमान के रूप में आये वरिष्ठ समाज सेवी विनोद भुसरी एवं सनातन धर्म मन्दिर के अध्यक्ष वेद बजाज के परिवार द्वारा श्याम मित्र मंडल के साथ संयुक्त रूप से कराई। पूजन के पश्चात बाबा श्याम की सुंदर व मनमोहक छवि के दर्शन खोले गए व रमणरेती से आये पूज्य महाराज महिपाल जी के द्वारा बाबा श्याम के चरणों मे ज्योत जलाकर बाबा श्याम का आवाहन किया गया तत्पश्चात भजनों का सिलसिला प्रारम्भ हुआ।जिसमे सर्वप्रथम क्षेत्र के प्रसिद्ध व श्याम जगत के विख्यात भजन प्रवाहक भाई अमन सवारियां ने गणेश वंदना से शुरवात की ततपश्चात हनुमान चालीसा ओर फिर एक से बढ़कर एक भजन गाने प्रारंभ किया जिस पर हजारों की संख्या में आए शाम प्रेमी नाचे और झूमने पर मजबूर हो गए।अमन सांवरिया ने मुख्यरूप से गजब मेरे खाटू वाले,पूरा है भरोसा मेरी हार नही होगी,हारे का सहारा है मेरा श्यामधणी,बम लहरी,बाबा है मुझे फिर और क्या चाहिए,ओ बाबा इतनी कृपा मैं तेरी पाता रहू तू खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहू,साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा,सुन साँवरे मेरे साँवरे तेरा दर्शन मुझे चाहिए जैसे भजनों से मन्त्रमुग्द कर दिया।वही हर किसी के मुख पर बाबा श्याम की छवि को देखते ही एक बात सुनने को मिली कि आज बाबा गजब का लग रहे है नजर उतारो बाबा की। वो भी इसलिए क्यों कि बाबा श्याम की जिस छवि का श्रृंगार हुआ वो भी अपने आप मे एक महत्वपूर्ण इतिहास रखता है। क्यों कि नगर के रहने वाले और बाबा श्याम के लाडले भाई राहुल चन्द्रा के निवास पर विराजमान बाबा श्याम की सेवा निरन्तर चलती रहती है भले ही बाबा के भोग हो या आरती समय पर होती है और इतना ही नही जब भी राहुल चन्द्रा द्वारा बाबा का श्रृंगार किया जाता है तो बाबा की असीम कृपा से उस छवि के दर्शन कुछ अलग ही कृपा बरसाते नजर आते है।राहुल चन्द्रा का कहना है कि बाबा श्याम की कृपा से ही वह बाबा का श्रृंगार कर पाते है और इस कृपा के पीछे उन्होंने एक ही बात कही करने वाले श्याम जी कराने वाले श्याम जी मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है करते हो तुम बाबा मेरा नाम हो रहा है।दरबार मे आये मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय,उत्तरांचल दर्पण के प्रधान संपादक परमपाल सुखीजा, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़,वरिष्ठ समाजसेवी संजय ठुकराल,वरिष्ठ समाजसेवी विनीत जैन,वरिष्ठ समाजसेवी विनोद भुसरी,वेद बजाज,आढ़ती संगठन के अध्यक्ष सतीश घिक सहित तमाम राजनैतिक सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने बाबा के भव्य सकीर्तन की भरपूर सराहना करते हुए श्याम मित्रमंडल को बधाई दी। बाबा श्याम के चरणों में गदरपुर सहित रुद्रपुर किच्छा हल्द्वानी मझोला पीलीभीत खटीमा सितारगंज बिलासपुर रामपुर काशीपुर आदि स्थानों से श्याम प्रेमी बाबा के दर्शन पानी के लिए पहुंचे साथ ही दिनेशपुर नंदपुर रुद्रपुर बाजपुर आदि स्थानों से सैकड़ो श्याम प्रेमी पैदल ही बाबा का निशान लेकर कई किलोमीटर का सफर तय करके बाबा के संकीर्तन में हाजिरी लगाने आए ।सकीर्तन में दिल्ली से आए विश्व विख्यात एवं बाबा श्याम के लाडले भजन प्रवाहक शीतल पांडे द्वारा मधुर मधुर भजनों की धूम मचा दी। शीतल पांडे द्वारा अपने भजनों से जहां एक और श्याम प्रेमियों को बाबा श्याम के चरणों से जोड़ने का कार्य किया तो वहीं दूसरी ओर बाबा श्याम की कृपा और चमत्कारों से श्याम प्रेमियों को और रूबरू कराते हुए मंत्र मुक्त कर दिया। भजन प्रभात शीतल पांडे द्वारा उपस्थित हजारों की संख्या में पहुंचे श्याम प्रेमियों को आते ही पहले भजन से ही झूम और नाचने पर मजबूर कर दिया वही श्याम मित्र मंडल ने शीतल पांडे पर पुष्पों की बौछार करते हुए उनका अभिनंदन किया मुख्य रूप से शीतल पांडे द्वारा तेरी रहमतों का किस्सा सरे श्याम चल रहा है, तेरा साथ है तो फिर क्या कमी है, बाबा तू इतना बता, दास तुम्हारा, मुझे बेटा कहकर बुलाना पड़ेगा, मेरे श्याम तुम्हारे चरणों में एक तेरा दीवाना आया है, हारे हारे हारे तुम्हारे के सहारे, श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूं चरणों में तेरे अरदास आया हूं, ऐसी सुबह ना आए सहित बहुत से मधुर भजनों से श्याम प्रेमियों को नाचे ढूंढने और मंत्र मुक्त करने का कार्य किया। बाबा श्याम के संकीर्तन में शीतल पांडे द्वारा मात्र 2 वर्ष की बिटिया रागिनी बत्रा से राम राम, जय माता दी, जय श्री श्याम, राधे राधे सहित शीतल चाचू कहलाकर श्याम प्रेमियों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया वहीं बाबा श्याम के चरणों में रागिनी बत्रा के लिए अरदास लगाते हुए रागिनी बत्रा को मां दुर्गा रूपी कन्या के रूप में चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद लिया। श्री श्याम मित्र मंडल के प्रधान सेवादार विजय अनेजा द्वारा श्याम मित्र मंडल की ओर से शीतल पांडे को स्मृति चिन्ह बैठकर उनको शाम मित्र मंडल की सुनहरी यादगार के रूप में बाबा श्याम की छवि दी। वही भजन प्रवाहक शीतल पांडे ने कहां गदरपुर में आकर उन्हें बहुत खुशी मिली है कि यहां के शाम प्रेमी आरती समय तक हजारों की संख्या में बाबा श्याम के चरणों में बैठकर संकीर्तन का आनंद ले रहे हैं।वही बाबा श्याम की छवि के एक दर्शन पाने के लिए शाम 7:00 बजे से ही श्याम प्रेमियों की कतारे लगनी शुरू हो गई जो की रात्रि लगभग 2:00 तक चलती रही और बाबा की छवि के दर्शन प्राप्त करती रही। श्याम बाबा के भव्य संकीर्तन में आए शाम प्रेमियों के जलपान के लिए कढ़ी चावल के प्रसाद के रूप में भरपूर लंगर का इंतजाम राधा रसोई के माध्यम से किया गया अखिल भारतीय श्री श्याम परिवार के श्याम प्रेमियों द्वारा हजारों की संख्या में आए शाम प्रेमियों को श्रद्धा और भाव के साथ राधा रसोई में कढ़ी चावल का प्रसाद भरपूर रूप से खिलाया गया। अखिल भारतीय श्याम परिवार के सभी सदस्यों ने श्रद्धा भाव के साथ बाबा श्याम के चरणों में हाजिरी लगाकर कहा उन्हें बहुत खुशी है कि बाबा श्याम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत ही धूमधाम से अपने बच्चों से मिलने आए हैं और उन्हें सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा एवं युवा समाजसेवी लवली हुड़िया ने श्री श्याम मित्र मंडल को बधाई संदेश देते हुए बाबा श्याम के भव्य सकीर्तन की सराहना की। उन्होंने कहा वह देहरादून होने के कारण सकीर्तन में नही पहुँच सके लेकिन सोशल मीडिया पर हो रहे लाइव सकीर्तन का भरपूर आंनद लेते हुए वह देहरादून से गदरपुर तक आये है उन्होंने श्री श्याम मित्र मंडल के समस्त श्याम प्रेमियों को भी बधाई दी ।इस दौरान अशोक छाबड़ा,विजय सुखीजा, कृष्ण लाल सुधा,डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव, डॉक्टर सोनू विश्वास, विनोद भुसरी, वेद बजाज ,रविंद्र बजाज ,अतुल पांडे, अशोक पोपली,सोमनाथ छाबड़ा,प्रमोद बजाज, नवीन सुखीजा, सागर गाबा, सतीश मिड्डा, अमरजीत ,परमजीत सिंह पम्मा, मनोज गुम्बर, मनोज बजाज,दीपक बेहड़,पंकज सेतिया, कपिल अरोरा,राहुल अनेजा, राकेश भड्डी बन्टी, अंकित मुंजाल, अजय खेड़ा, संजीव नागपाल, आशु बजाज, सोमनाथ छाबड़ा,सतीश घीक,कृष्ण लाल अनेजा, राजीव छाबड़ा, राजेश सक्सेना, रजत दुआ, दीपक कक्कड़, सिमरन गाबा,बन्टी भड्डी, राजकुमार,मनदीप चौधरी, दीपक डाबर, श्वेता डाबर ,वरुण कालड़ा,राजू कालड़ा,रचित सक्सेना,अमन बत्रा,संजय कुमार,अक्षित बेहड़, शुभम शुक्ला,जसपाल सिंह,रूपांशु ठुकराल, कमला यादव, अनिल कुमार,विशन ,मीनू, कपिल चंद्रा, लवकुश,विपिन,रवि, लक्ष्मी, विपाशा,वही श्याम मित्र मंडल से विजय अनेजा, सन्टी कालड़ा,कपिल चन्द्रा, राहुल चंद्रा, सचिन बत्रा, रोहित सुदामा, गौरव बत्रा, गौरव तेजवानी,गोल्डी गाबा,केशव गुम्बर,जीतू गंगवार,लविश गाबा, मनीष फुटेला,मुनि भुसरी,नरेश पसरीचा,महक चौधरी,यशपाल गुम्बर,रोबिन फुटेला, साहिल नारंग, शोभित हुड़िया, विक्की मरवा,अंकित गगनेजा,अंकुश अनेजा,कुनाल ग्रोवर,गुड्डू भैया,निखिल मुंजाल,मोहित अग्रवाल, देव चौधरी,यश कालड़ा,रोहित कम्बोज, सचिन गाबा, रजत गाबा,विक्की भुसरी,सन्नी हुड़िया,समन मुंजाल,सार्थक सुखीजा, मुकेश चावला,सागर ठक्कर,चिराग अनेजा,दीपक खेड़ा, संजीव कुमार,यशपाल गुम्बर, सावन गुम्बर,वंश गाबा, विवेक गुप्ता,हिमांशु गगनेजा,अमन नारंग, अंकित अग्रवाल,चेतन कक्कड़,विशाल बत्रा, वैभव बत्रा,नितिन छाबड़ा, लविश ग्रोवर, अक्षित गगनेजा, वैभव गगनेजा, विपिन बठला,दीपक डाबर, बाबू बठला, गोलू कालड़ा,दीपक सेतिया कपिल कामरा,मनीष सेतिया, मुकेश झाम,साहिल मदान,नितिन बत्रा, पारस पोपली, ऋषभ बठला, शुभम बत्रा,विवेक शर्मा , अंकुर चावला,गौरव मिगलानी,चेतन मैनी , भास्कर कुमार,मनीष गुंबर, मिक्की पोपली, टिप्सन नरूला, गौरव भुड्डी,शुभम गगनेजा, अनमोल भुड्डी,राजू शर्मा, अमित डिंगड़ा ,रजत कालड़ा,नरेश प्रजापति, प्रियांशु गुप्ता ,वंश गुप्ता ,दिव्यांश गुंबर ,हनुमत भुड्डी, सौरभ सैनी, सुमित शर्मा, पीयूष माटा सहित भारी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.