नैनीताल के प्रख्यात फोटोग्राफर अमित साह के आकस्मिक निधन से राज्य में शोक की लहर
नैनीताल (उद संवाददाता) । उत्तराखंड के प्रसिद्ध छायाकार व नैनीताल निवासी यूट्यूबर अमित साह के आकस्मिक निधन की दुखद खबर से पूरे इलाके और राज्य में शोक की लहर है। शानदार फोटोग्राफी व यूट्यूब पर रोचक जानकारी देने वाले करीब 43 वर्षीय अमित साह की बीते रात अचानक तबियत बिगड़ गई उनको परिवार के लोग बीडी पाण्डे जिला अस्पताल लेकर गये जहाँ उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक आज करीब 10 बजे उनके निवास स्थान आवागढ़ कंपाउंड से उनकी शव यात्रा निकाली जायेगी जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। देश से विदेश तक अमित साह की फोटोग्राफी के चर्चे थे। राज्य के तमाम विभागों के कैलेंडर में भी उनके चित्रों का प्रकाशन हुआ है। उनकी खींची हुई तस्वीरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जगह मिल चुकी है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2019 में उनके द्वारा 2017 में खींची गई फोटो को इंटरनेशनल माउंटेन डे के अवसर पर बनाये गए स्पेशल पोस्टर में भी जगह दी गई थी।नैनीताल के प्रख्यात फोटोग्राफर अमित साह का देर रात उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। लोगों का कहना है कि उनका निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है। उनके निधन की खबर से चित्रकारों में शोक की लहर है। साह प्रख्यात फोटोग्राफर के साथ ही पर्वतारोही और ट्रैवलर भी थे। उन्होंने एस्ट्रो ट्रेल को नई पहचान दी थी। अमित साह जाने माने यू ट्यूबर भी थे। उनकी एक ही पोस्ट पर चार मिलियन तक व्यूज आते थे। फेसबुक, इंस्टाग्राम उनके हजारों फॉलोवर्स थे।