दस अवैध दुकानों पर चला बुल्डोजर

0

नानकमत्ता(उद संवाददाता)। नगर के मुख्य चौराहे पर जिला पंचायत की जमीन पर बनी अवैध 10 दुकानों पर प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दी। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहीं। नगर के मुख्य चौराहे पर जिला पंचायत की भूमि पर बनी अवैध दस दुकानों को प्रशासन ने जेसीबी चला कर ध्वस्त कर दी। जिले के उच्च अधिकारी के निर्देश पर कई पुलिस कर्मी एवं प्रशासनिक आधिकारिक भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात रही। शहर में दुकानदारों में खलबली मच गई। कई दुकानदार कार्रवाई से पहले सामान समेटने लगे। दुकानों पर कब्जा मुक्त कराने के लिए जिला पंचायत की ओर से दुकानों पर नोटिस चस्पा कर शुक्रवार तक समय दिया था। दुकानों पर प्रशासन का पीला पंजा चलने से घटनास्थल पर व्यापारियों का हजूम लग गया। प्रशासन को किसी भी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव पुलिस टीम के साथ तैनात रहे। दुकान स्वामियों ने प्रशासन से दुकान ध्वस्त न करने की गुहार भी लगाई। प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से दुकानदारों को सड़कों पर समान रखना पड़ा। इस मौके पर जिला पंचायत ए एमओ तेज सिंह, ईओ हरिमोहन, मोहन बिष्ट, अनुभव तिवारी, मंगतराम, सुमित खेड़ा सहित विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.