पशु आहार मिल के गोदाम से 162 पेटी तस्करी की अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
पिकअप वैन कब्जे में, मुख्य आरोपी अधिवक्ता फरार
काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में स्थित एक पशु आहार मिल में पुलिस टीम ने छापामारी कर पंजाब से पिकअप वैन में तस्करी कर लाई गई 162 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पुलिस के अधिकारियों ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस टीम पिछले कुछ समय से पंजाब से तस्करी कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब के कारोबारी पर नजर बनाए हुए थी इसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर जसपुर कुंडा तथा बाजपुर की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में स्थित शिवास्ता पशु आहार मिल की घेराबंदी कर गोदाम से 57 पेटी (684 बोतल रायल स्टैग व्हिस्की) ,85 पेटी (4080 पव्वे रायल स्टैग व्हिस्की),20 पेटी (960 पव्वे रायल स्टायल व्हिस्की) चण्डीगढ मार्का अंग्रेजी शराब, कुल 162 पेटी अंग्रेजी शराब व अंग्रेजी शराब को परिवहन में प्रयुक्त पिकप वाहन संख्या-UK18CA-6891 के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए शराब कारोबारी ने अपना नाम मोहम्मद याकूब पुत्र मंगला निवासी ग्राम मानपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद व विनय पुत्र रामकिशन निवासी फैजुल्लापुर थाना कुलफतेहगढ तहसील चन्दोसी जिला सम्भल उ0प्र0 बताया। पकड़ी गई दोनों शराब कारोबारी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह एडवोकेट यशवन्त चौहान के इस मिल में काम करते है,उक्त बरामद समस्त अँग्रेजी शऱाब मिल मालिक एडवोकेट यशवन्त सिंह चौहान की है तथा उन्ही के कहने पर आज गोदाम में रखे अंग्रेजी शऱाब में से कुछ शराब निकालकर पिकप में शराब की पेटियाँ लाद रहे थे। शराब कारोबारी ने पुलिस को यह भी बताया कि उक्त पिकप वाहन में लदे शराब को ले जाने के लिये मिल मालिक एडवोकेट यशवन्त चौहान द्वारा बदल-बदल कर ड्राईवर को लाकर ,माल को लेकर चले जाता है,तथा दोनो अभियुक्तगण ने बताया था कि कुछ दिन पूर्व जसपुर में जो अंग्रेजी शऱाब पकड़ी गयी थी वह भी इसी गोदाम से गयी थी। कुलसी के दौरान पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि वांछित अभियुक्त को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने तस्करी की अंग्रेजी शराब में प्रयुक्त पिकअप वैन को सीज करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ लिखा पढ़ी करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।