फर्जी एसओजी अधिकारी बनकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार,49 हजार की नगदी भी बरामद

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। खुद को एसओजी अधिकारी बताकर दो लाख से अधिक की रकम हड़पने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ठगी की 49 हजार की नगदी भी बरामद की है। सीओ सिटी अनुषा बडोला ने खुलासा करते हुए बताया कि उत्तम खान पुत्र स्व. गुच्चान खान निवासी ग्राम गोधी थाना बिलासपुर जिला रामपुर ने तहरीर देकर कहा था कि गोसिन पुत्र नन्हे खान निवासी भैसिया ज्वालापुर थाना भैसिया जिला रामपुर को स्मैक एनडीपीएस के मामले में एसओजी पुलिसकर्मी रूद्रपुर ने पकड़ लिया था। जिसने उसके भान्जे अलमारा पुत्र असलम खान निवासी अली नगर कोटा थाना बिलासपुर जिला रामपुर का धारा 29 एनडीपीएस के मामले में दिया था। जिसके बाद एक व्यक्ति जिसका नाम गुफरान जोकि अपने आप को रूद्रपुर एसओजी का विवेचक अधिकारी आसिफ हुसैन बता रहा था ने कहा कि अगर बचना चाहते हो तो उससे आकर मिलो वरना अलमास के साथ साथ घर की महिलाओं को जेल भेज दूंगा। उसकी धमकी से वह काफी डर गये। जिसके बाद गुफरान ने अपने साथी अलीम को उसके भान्जे के घर पर भेजा। अलीम के साथ वह भी आया था। जिसने गुफरान से मिलवाया। गुफरान 3 लाख की मांग करने लगा। उसने कहा कि मामले से अलमास का नाम निकाल देगा। उसने 2 लाख 20 हजार रूपये डरा धमकाकर ले लिए। बाद में पता लगा कि गुफरान जो अपने आप को एसओजी अधिकारी आसिफ हुसैन बता रहा था एक आम आदमी था उसके जाल में फंस गये। गुफरान व उसके साथी अलीम निवासी दरूऊ थाना किच्छा ने पुलिस की धमकी देकर 2 लाख 20 हजार रूपये हडप लिए है। जब उनके घर पर दो तीन बाद रूद्रपुर कोतवाली से पुलिस आयी तब पता लगा कि वह पुलिस वाले लोग नहीं थे। जब अलीम व गुफरान से अपने पैसे वापस मागे तो अलीम और गुफरान धमकी देने लगे। मामले में मुकदमा दर्ज कर एसएसआई कमाल हसन के नेतृत्व में विवेचक एसआई विकास कुमार ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से एसओजी अधिकारी बन कर ठगी की गई नगदी में से 49 हजार रुपए बरामद हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.