बागेश्वर उपचुनाव में 55.44 प्रतिशत हुआ मतदान: कांग्रेस ने लगाया खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप

0

देहरादून(उद संवाददाता)। कांग्रेस ने बीजेपी पर बागेश्वर उपचुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इसके लिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।बागेश्वर उपचुनाव के लिए आज मतदान चल रहा है। इसी बीच कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि आज बागेश्वर उपचुनाव में मतदान हो रहा है। ऐसे में विधानसभा सत्र के दौरान स्वर्गीय चंदन रामदास जी को विधायकगणों द्वारा विधानसभा देहरादून में श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। लेकिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसका लाइव प्रसारण किया जाना आपत्तिजनक है। इसके साथ ही ये आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन है। कांग्रेस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा जानबूझकर बागेश्वर उपचुनाव के मद्येनजर राजनीतिक लाभ की दृष्टि से श्रद्धांजलि सभा का सीधा प्रसारण सोची समझी साजिश है। कांग्रेस ने कहा है कि मुख्य समाचार पत्रों के कुमाऊं संस्करण में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी पार्वती दास का फुल पेज विज्ञापन चार और पांच सितंबर 2023 को छापा गया है। जो कि आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लघंन है। कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुत्तफ को पत्र लिख इस पर कार्रवाई की मांग की है।
पांचों प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद
बागेश्वर विधानसभा उप चुनाव के पांचों प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। उप चुनाव में 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। पीठासीन अध्किारियों की डायरी से मिलान करने के बाद वास्तविक मतदान के आंकड़े सामने आएंगे। 1673 पोस्टल बैलेट भी जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच गए हैं। इससे मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा। वर्ष 2022 के विधनसभा चुनाव में बागेश्वर विस सीट पर 60.68 प्रतिशत मतदान हुआ था।जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम अनुराध पाल ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा। मंगलवार सुबह ठीक सात बजे से जिले के 188 मतदेय स्थलों में मतदान शुरू हो गया था। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट जुड़ने के बाद मत प्रतिशत में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है। बुधवार को पीठासीन अध्किारियों की डायरी से मिलान के बाद मतदान प्रतिशत की स्थिति पूरी तरह से साफ होगी। उन्होंने यह भी बताया कि 188 पोलिंग पार्टियों में से 30 पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालय पहुंच गई हैं। 30 ईवीएम मशीन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में स्ट्रांग रूम में रखवा दी गई है। देर रात तक कुछ और पोलिंग पार्टियों के जिला मुख्यालय पहुंचने की उम्मीद है। बुधवार को सभी पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालय पहुंच जाएंगी। सबसे अधिक 74.52 प्रतिशत मतदान जिला मुख्यालय के मेहनरबूंगा मतदान केंद्र में हुआ है। सबसे कम 36.01 प्रतिशत मतदान जैनकरास बूथ में हुआ है। जैकरास क्षेत्रा में मंगलवार को दो लोगों की मृत्यु के कारण मतदान प्रतिशत में गिरावट आने की बात कही जा रही है। भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास के मतदान केंद्र सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में 63.02 और भाजपा प्रत्याशी बसंत कुमार के मंडलसेरा स्थित बूथ में 64.28 फीसदी मतदान हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.