पौड़ी में घरों व दुकानों को बुलडोजर से तोड़ना सरकार की तानाशाही : गोदियाल
पौड़ी। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अतिक्रमण हटाने को लेकर चलायी जा रही कार्यवाही का विरोध करते हुए नाराजगी व्यक्त की है। मंगलवार को उन्होंने प्रभावितों से मुलाकात कर सरकार से अपील करते हुए कहा कि आज मन बहुत व्यथित हुआ, बचपन से पैठाणी को आगे बढ़ते हुए देखा है, पैठाणी हमारे जिले पौड़ी का एक विकसित बाजार बन गया था लेकिन आज इस तानाशाह सरकार ने हमारे स्थानीय व्यवसायी, दुकानदार, होटल चालक भाई बहनों को अतिक्रमण के नाम डराकर उनके घरों व दुकानों को बुलडोजर से तोड़ कर तानाशाही का परिचय दिया है। सड़क निर्माण से पहले बसे हुए उन तमाम लोगों का जिनका कि निर्मित क्षेत्र का सड़क निर्माण से पहले मुआवजा तक नहीं मिला, अतिक्रमण की श्रेणी में लाना अन्याय पूर्ण कार्यवाही है। ध्वस्तीकरण से अलावा अन्य अनेक विकल्पों पर पहले विचार किये जाने की आवश्यकता थी। जिनमे बायपास निर्माण एक सर्वमान्य विकल्प हो सकता था लेकिन इस तानाशाह और असंवेदनशील सरकार की कमजोर इच्छा शत्तिफ के चलते आज हमारे इस पैठाणी बाजार के ही समान राज्य के तमाम ग्रामीण बाजार कराह रहे हैं। सरकार ने माननीय न्यायालय के आदेश का झूठा प्रचार किया है ताकि लोग दबाब में आकर प्रतिरोध ना कर सकें। लेकिन सकारात्मकता की उम्मीद ना छोड़ते हुए मुझे उम्मीद है कि हमारे जीवट राज्यवासियों की मेहनत से हमारे ये कराहते बाजार समय के साथ सरकार द्वारा दिये गए इन घावों को भरकर पुनः फलेंगे फलेंगे।