विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान: कप्तान रोहित शर्मा के साथ उपकप्तान हार्दिक पांड्या संभालेंगे जिम्मेदारी
नई दिल्ली( उद ब्यूरो) । भारत इस साल वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। वर्ल्ड कप 2023 के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के स्क्वॉड का आज ऐलान किया है। चयनकर्ताओं ने टीम में 7 बल्लेबाजों और 4 हरफनमौलाओं को जगह दी है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ उपकप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया को 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी दिलाने की जिम्मेदारी संभालेंगे। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ही वर्ल्ड कप खेलेगी। 15 सदस्यीय स्क्वॉड में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला हैए वहीं एशिया कप में ट्रैवल रिजर्व के तौर पर शामिल संजू सैमसन भी इस लिस्ट से बाहर हैं। तिलक वर्मा को भी मौका नहीं मिला है। वहीं एशिया कप में एक भी मैच नहीं खेले केएल राहुल को वर्ल्ड कप में जगह मिल गई है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से ही हारी थीण् इस बार वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।