लापता किशोरी प्रेमी के साथ लुधियाना से बरामद

0

काशीपुर।घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता एक किशोरी को पुलिस ने पंजाब के लुधियाना जिले से उसके प्रेमी के साथ बरामद कर लिया। बताया गया कि फरार युगल ने घर से जाने के बाद मंदिर में शादी रचा ली। गौरतलब है कि बीते 10 जून को गड्डा कॉलोनी निवासी एक किशोरी घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई । परिजनों ने तमाम संभावित स्थानों पर तलाश के बाद मामले की तहरीर पुलिस को देखकर मोहल्ले के ही आकाश पुत्र हरकेश तथा पंकज पुत्र अज्ञात पर किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया। परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में यह भी बताया कि किशोरी घर से जाते समय 65000 की नगदी व कीमती जेवरात साथ ले गई है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए गायब किशोरी की तलाश शुरू की मोबाइल नंबर सर्विलांस में लगाए जाने पर गायब किशोरी की लोकेशन पंजाब के लुधियाना क्षेत्र में मिली। इसके तत्काल बाद उप निरीक्षक विजय सिंह दलबल के साथ लुधियाना की ओर रवाना हो गए। वहां उन्होंने गायब किशोरी के साथ आरोपियों में से आकाश को भी मौके से गिरफ्रतार कर लिया। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसका लगभग 1 वर्ष से आकाश नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। यह बात उसके परिजनों को पता थी उसने जेवर तथा नगदी समेत कर ले जाने वाली बात से पूरी तरह इनकार किया। उसने बताया कि घर से जाने के दूसरे दिन अफजलगढ़ स्थित एक मंदिर में उसने स्वेच्छा से शादी रचा ली। किशोरी ने यह भी बताया कि उसे किसी ने बहकाया नहीं बल्कि वह स्वेच्छा से युवक के साथ गई थी। पुलिस बरामद किशोरी को मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान के लिए पेश करने की तैयारी में है।
अश्लील मैसेज भेजने वाले पर केस दर्ज,युवक संदिग्ध हालातों में लापता
काशीपुर। एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसे एक शरारती तत्वों द्वारा अश्लील मैसेज भेजकर बदनाम करने का काम किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस को दी तहरीर में खतियान स्ट्रीट काशीपुर निवासी सोनल मेहरोत्र पत्नी संदीप ने बताया कि उसके मोबाइल फोन पर पिछले कुछ दिनों से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हॉट्सअप तथा मैसेंजर पर अश्लील संदेश भेजे जा रह है।
युवक संदिग्ध हालातों में लापता
काशीपुर। बाइक पर सवार होकर घर से काम के लिए निकला एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस को दी तहरीर में एसडीएम कोर्ट के समीप मोहल्ला गिरी ताल निवासी शाहरुख पुत्र इस्माइल ने बताया कि बीते 20 जून को उसका पुत्र बाइक संख्या यूके 06एस- 1338 पर सवार होकर मोहल्ला महेशपुरा बाल्मीकि बस्ती की ओर काम के लिए निकला। लेकिन वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने तमाम संभावित स्थान पर तलाश की लेकिन गायब युवक का कोई सुराग नहीं लग सका। गायब युवक की मोटरसाइकिल महेशपुरा के बाल्मीकि बस्ती में लावारिस खड़ी पाई गई। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर गायब युवक का पता लगाना शुरु कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.