घर की नौकरानी ने ही जेवरातों पर हाथ साफ, गिरफ्तार

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। विगत दिवस स्वीसडेल कालोनी में लाखों रूपये के जेवरात चोरी के मामले का 24 घंटे में खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला को चोरी के जेवरात सहित गिरफ्तार कर लिया। चोरी की वारदात को घर की नौकरानी ने ही अंजाम दिया था। जानकारी देते हुए कोतवाल विक्रम राठौड़ ने बताया कि अज्ञात स्वीसडेल कालोनी स्थित घर से लाखों रूपये कीमत के जेवर चोरी कर हो गये थे । गृह स्वामिनी रूचि पाण्डेय पत्नी पंकज निवासी स्वीसडेल कालोनी ने मामले की रपट दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया कि 2 सितम्बर की रात्रि कुछ अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर घर में रखे सोने व चाँदी आभूषण चोरी कर लिऐ गये है। उसका कहना था कि चोरी किये गये गहनों में एक जोड़ी सोने के झुमके, एक जोड़ी कान की बाली, एक सोने की चेन , एक चाँदी की चेन शामिल है। कोतवाल ने बताया पुलिस ने घटना की रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसआई अशोक कुमार ने चैकिंग के दौरान मटकोटा चौराहा पर संदिग्ध रूप से घूम रही एक महिला को रोक कर उससे पूछताछ की तो वह घबरा गई। उसने अपना नाम पता लक्ष्मी पत्नी दयाराम मूल निवासी ग्राम हाथीपुर थाना बिलारी मुरादाबाद हाल निवासी अम्बिका बिहार भूरारानी बताया। कोतवाल ने बताया शक होने पर जब उससे सख्ती से पूछा गया तो उसने बताया उसके पास चोरी के गहने हैं। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से पन्नी के अन्दर रखे एक जोड़ी कान के झुमके, एक जोडी कान की बाली, एक चेन, व एक चांदी की चेन बरामद की। उन्होंने बताया कि बरामद जेवर रूचि पाण्डेय के आवास से चोरी किये गये थे। जिसकी पहचान कर ली गई है। आवश्यक पूछताछ करने के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ी गयी महिला उसी घर तीन चार माह से काम कर रही थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अशोक कुमार,हेम फुलारा, रघुनाथ, कृष्णा टम्टा, महिला कांस्टेबल शांति शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.