कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के समर्थन में पूर्व सीएम हरदा, यशपाल आर्य सहित कांग्रेस के दिग्गजों ने किया ताबड़तोड़ जनसम्पर्क

0

बागेश्वर(उद संवाददाता)। उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा के उपुचनाव को लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सियासी दलों के बीच घमासान मचा हुआ है। विपक्षी दली कांग्रेस के प्रत्याशी एड. बसंत कुमार ने ताबड़तोड़ जनसम्पर्क कर लोगों से मतदान की अपील करते हुए भाजपा को मुहतोड़ जवाब देने आह्वान किया। गत दिवस चामी क्वैराली सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत जी ने उपस्थित देवतुल्य जनता से कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने हेतु अपील की। इस अवसर पर प्रत्याशी बसंत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी हार के डर से बौखलाकर प्रशासन का दुरुपयोग कर चुनाव जीतने का जो षडड्ढंत्र कर रही है उसका मुंहतोड़ जवाब बागेश्वर की महान जनता जरूर देगी। वो विभिन्न प्रकार के अफवाह फैलाकर जनता में मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास करेंगे, लेकिन मेरा समस्त अपने विधान सभा के मतदाताओं से अनुरोध है कि इस बार इनके बहकावे में न आने का आपने मन बना लिया है उसे यूं ही 5 सितंबर तक बरकरार रखें। क्योंकि आपकी एक वोट आपके बच्चों की नौकरी के लिए है, आपकी वोट आपके बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए है। बागेश्वर विधानसभा उप चुनाव के क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत के नेतृत्व में नगर भ्रमण कर देवतुल्य जनता से भारी मतों से विजयी बनाने हेतु अपील की। इस अवसर पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या , द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट, पूर्व मंत्री गणेश गोदियाल , अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, प्रदेश महामंत्री महिला कांग्रेस गीता रावल , जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस गोपा धपोला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी , पूर्व जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह टंगड़िया, भैरवनाथ टम्टा , खजान चंद्र गुîóू, गोपाल राम टम्टा , कवि जोशी सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आगामी पांच सितंबर को कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के सामने वाला बटन दबाकर एक बार बागेश्वर की सेवा करने का अवसर जरूर दें। विधानसभा बागेश्वर के तहसील रोड पर कांग्रेस प्रत्याशी श्री बसंत कुमार एडवोकेट के समर्थन में जनसंपर्क कर क्षेत्र वासियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।वहीं दूग बाजार बागेश्वर में कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के लिए जनता जनार्दन से पांच सितंबर को वोट देने की अपील की। साथ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य , गोविंद सिंह कुंजवाल, गणेश गोदियाल,
मनोज तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.