केन्द्रीय मंत्री के हस्तक्षेप के बाद दरोगा और पत्रकारों के विवाद का हुआ पटाक्षेप

0

गदरपुर(उद संवाददाता)। गदरपुर में पत्रकारों के साथ दरोगा द्वारा अभद्रता किये जाने के मामले का आखिरकार केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के हस्तक्षेप के बाद पटाक्षेप हो गया। मामला अजय भट्ट के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने मामले में तत्काल एसएसपी को कार्रवाई के आदेश दिये जिस पर एसएसपी ने सीओ भूपेन्द्र सिंह भंडारी को मामले के पटाक्षेप के लिए निर्देश दिये। सीओ भंडारी ने मामले को लेकर पत्रकारों से वार्ता की जिसके बाद पत्रकारों ने धरना समाप्त कर दिया। बता दें बीते दिनों गदरपुर में कवरेज के लिए थाने पहुंचे पत्रकारों के साथ दरोगा पूरन सिंह तोमर ने अभद्रता करते हुए पत्रकारों को थाने से जाने को कहा था जिससे पत्रकार भड़क गये। मामले को लेकर पत्रकारों ने थानाध्यक्ष से शिकायत की लेकिन थानाध्यक्ष ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिस पर पत्रकारों ने शुक्रवार को थाने के समक्ष धरना शुरू कर दिया। पत्रकार प्रेस परिषद के सदस्यों के साथ हुई अभद्रता के मामले को लेकर शुक्रवार दोपहर को कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी ने जिला मुख्यालय पहुंचे केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से शिकायत की। जिस पर अजय भट्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी को कार्रवाई के आदेश दिये। एसएसपी ने मामले में सीओ भूपेन्द्र सिंह भंडारी को मामले का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। मामले में अजय भट्ट के सख्त रूख के बाद गदरपुर पुलिस में हड़कम्प मच गया। मामले में सीओ भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने दोपहर बाद पत्रकारों से वार्ता की और पत्रकारों से हुई अभद्रता को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सीओ की सूझ बूझ से आखिरकार पत्रकारों ने धरना समाप्त कर दिया। धरना समाप्त होने के बाद पत्रकार प्रेस परिषद के सदस्यों की बैठक में कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गदरपुर में पत्रकारों के साथ पुलिस द्वारा की गयी अभद्रता का मामला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सभी पत्रकारों को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गदरपुर के प्रकरण में पत्रकारों की एकजुटता की वजह से ही पुलिस को आखिरकार झुकना पड़ा। इस अवसर पर परमपाल सुखीजा,मुकेश पाल, विकास तनेजा,गौरव बत्रा,नितिन छाबड़ा , उमर अली, ठाकुर रामपाल सिंह, राकेश अरोड़ा, रिंकू शर्मा, शाहनूर अली, शिवम छाबड़ा, शादाब गुड्डू, दिनेशपुर के पत्रकार ब्रजकिशोर आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.