स्वप्न में बताये स्थान की खुदाई करने पर निकली कान्हा की मूर्ति
शक्तिफार्म(उद संवाददाता)। बैंकुंठपुर निवासी एक युवक को स्वप्न में श्री कृष्ण के बालरूप के दर्शन हुए हैं। यही नहीं बालक को स्वप्न में बताये गये स्थान पर जब खुदाई की गयी तो वहां श्री कृष्ण जी की मूर्ति निकली। खुदाई वाले स्थान पर चन्दन का लेप से बने बच्चे के पैर के निशान भी मिले हैं। मूर्ति के दर्शन और पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। जानकारी के अनुसार सितारगंज तहसील अंतर्गत शक्तिफार्म के ग्रामसभा बैकुंठपुर में अजीबोगरीब मामला चर्चा और कौतूहल का विषय बना हुआ है। साधारण से परिवार में जन्मे 17 वर्षीय अनुराग सरकार के पिता दिलीप सरकार प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी है,और माता ग्रहणी है। अनुराग राजकीय इंटर कालेज शक्तिफार्म में ग्यारहवीं का छात्र है,साथ ही मूर्तिकार और कथा वाचक भी है। शुक्रवार को प्रातः5 बजे अनुराग सरकार की माताजी रोज की तरह सुबह उठते ही दैनिक कार्याे में लग गयी। झाड़ू पोछा के दौरान धीमी रौशनी में कई जगह कुछ चमकता हुआ दिखाई दिया। संदेह होने पर करीब जाकर देखा तो ,छोटे बच्चे के पैरो के निशान दिखाई दिये। जिसमें चन्दन का लेप था। यह देखकर अनुराग की की मां हैरान रह गयी। उन्होंने आनन-फानन में अपने सत्रह वर्षीय पुत्र अनुराग सरकार को आवाज दी और बाहर मंदिर के पास आने को कहा। जैसे ही अनुराग मंदिर के पास पहुचा और पग चिन्ह देखा तो वो भी हैरान हो गया। उसने मां से कहा कि यह मेरे गोपाल के पैरो के निशान है। उसने मां को जो बात बतायी उससे मां भी अचरज में पड़ गयी। अनुराग ने बताया कि मै कुछ दिनों से श्री कृष्ण से सपने में बात करता था और कृष्ण जी कहते थे मै तेरे घर आ रहा हूं, मुझे सपने में बोला है कि मंदिर के सामने एक फिट जमीन के नीचे मैं तुझे मिलूंगा। तब तक आस पास के लोग भी जमा होने लगे। लोगो की मौजूदगी में अनुराग ने एक फिट जमीन को खोदा तो श्री कृष्ण जी की मूर्ति निकली। खबर जब आग की तरह फैली तो अनुराग के घर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। देखते ही देखते बैकुठपुर सहित अन्य गाँव के भी श्रद्धालु श्री कृष्ण के दर्शन के लिए एकत्र होने लगे। लोगो ने दूध,गंगा जल,बेल,फूल ,तुलसी धूप अगरबत्ती लेकर पूजा पाठ शुरु कर दिया।बता दें अनुराग बचपन से भगवान श्री कृष्ण जी पर अटूट विश्वास करता है । वह वृन्दावन धाम दर्शन करने को गया था,जहां से भक्ति में लीन हो गया। उसका कहना है कि अगर सच्चे मन्न से ईश्वर को स्मरण किया जाये तो,भक्त को भगवान दर्शन जरूर देते हैं। आखिर यह सच में भगवान का चमत्कार है या कहानी ये तो युवक और स्वयं भगवान ही जानते है। फिलहाल क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।