नैनीताल में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार

0

नैनीताल (उद संवाददाता)। जिले में बम बलास्ट की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आंध्र प्रदेश से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसने हिजबुल मुजाहदीन के नाम से जगह-जगह पर बम बलास्ट की धमकी देकर सनसनी फैला दी थी। जानकारी के अनुसार नैनीताल पुलिस के ऑफिशियल पेज पर नितिन शर्मा नाम से फेसबुक यूजर द्वारा दो धमकी भरे संदेश मिले। राष्ट्रीय सुरक्षा और बम बिस्फोट से मानव जीवन को क्षति पहुंचाने संबधित प्रकरण के सम्बन्ध में थाना तल्लीताल जनपद नैनीताल में मुकदमा दर्ज किया गया और विवेचना साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को स्थानातरित की गई। मामले को लेकर तकनीकी विश्लेषण से जानकारी प्राप्त की गई। संदिग्ध व्यक्ति का नाम नितिन शर्मा दिल्ली निवासी सामने आया। उसने अपना धर्म परिवर्तन कर खालिद नाम से पहचान बनाई जोकि आंध्रप्रेदश में मिला। इससे पूर्व भी उक्त संदिग्ध व्यक्ति द्वारा 4 अक्तूबर 2022 को नैनीताल कंट्रोल रुम को इस प्रकार की भ्रामक सूचना मिली थी, जिसमें नैनीताल के विभिन्न स्थानों में बम बलास्ट होने की धमकी दी गई थी। फिलहाल उक्त प्रकरण में गम्भीरता से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान एक अहम बात सामने आई कि जगह- जगह पर बम बलास्ट होने की सूचना नैनीताल पुलिस को दी गई थी जिसकी जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिद्दीन लेता है। 13 जुलाई 2023 को उपरोक्त संदिग्ध व्यक्ति द्वारा अमित शर्मा के नाम से एक जीमेल अकाउंट बनाया गया और फर्जी फेसबुक अकाउंट चलाया गया। इसके पश्चात उक्त व्यक्ति द्वारा 27.07.2023 को फर्जी मेल आईडी व फेसबुक का प्रयोग कर नैनीताल पुलिस को इस प्रकार से धमकी भरा सन्देश हिजबुल मुजाहिद्दीन के नाम से भेजा गया। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड देहरादून का यह अब तक का जटिल व तकनीकी प्रकरण सामने आया है। जिसमें टीम द्वारा कई चुनौतियों का सामना करते हुए 20 दिन विजयवाड़ा व आन्ध्रप्रदेश के विभिन्न जनपदों में जाकर दर्जनों सीसीटीवी खंगाल कर महत्तवपूर्ण जानकारी प्राप्त कर उक्त व्यक्ति की तलाश की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.