अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर के बाहर की जमकर नारेबाजी

0

किच्छा। पारिवारिक प्रकरण को लेकर हुए झगड़े में 18 अगस्त को दर्ज रिपोर्ट में अधिवक्ता शोएब मलिक उर्फ सब्बू पुत्र अब्दुल रशीद जग्गू को नाम जद रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर तमाम अधिवक्ताओं ने स्थानीय न्यायालय परिसर के बाहर जमकर नारेबाजी की तथा साकेतिक धरना। दिया तथा मांग की कि उनकी तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो पुलिस के विरुद्ध आन्दोलन किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि 18 अगस्त को नदीम पुत्र सरगी खुर्शीद अल्वी ने अपने ही पारिवारिक लोगों के खिलाफ जिम अब्दुल रशीद जग्गू उनके पुत्र जावेद मलिक शोएब मलिक उर्फ शिबू वकील एवं काशिफ पुत्र स्वर्गीय अब्दुल हफीज के विरुद्ध हमला कर घायल करने एवं जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत कराया था। दूसरे पक्ष का कहना है कि पुलिस द्वारा उनकी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसमें रूबी नदीम उर्फ राजू सलीम उर्फ गुड्डू वह अन्य व्यक्तियों द्वारा हमला कर मेरे चचेरे भाई कोई चोटिल कर दिया गया था जिसकी बाद में घायल को पुलिस की उपस्थिति में मेडिकल कराया गया इसके बावजूद भी पुलिस द्वारा तहरी लेने से इनकार कर दिया गया यही नहीं उन पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया। किच्छा कोर्ट परिसर के अधिवक्ता गणों द्वारा आज इसी मांग को लेकर सांकेतिक धरना दिया गया तथा चेतावनी दी गई की अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो जिले की बार को को भी अवगत करायकर जिले भर में अधिवक्ताओं द्वारा कार्य बहिष्कार किया जाएगा। सांकेतिक धरना देने वालों में शोएब मलिक , मुकेश मिश्रा, माया शर्मा, मोहम्मद इमरान ,लुबना, सुरेश विश्वास ,जुल्फिकार, मोहित, जावेद ,हाफिज अहमद ,मनोज सिंह ,यासिर राहुल छिलना, राजकुमार, मां शेर सिंह आदि अधिवक्ता गण उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.