लालकुआं में 35 लाख की स्मैक सहित दो तस्कर दबोचे
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। लालकुआं कोतवाली पुलिस तथा एस ओ जी टीम ने संयुत्तफ कार्रवाई करते हुए चौकिंग के दौरान बाईक सवार दो नशा तस्करों को बरेली से करीब 35 ला ख रुपए कीमत की लाई जा रही अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि सीओ संगीता लालकुंआ के पर्यवेक्षण में डीआर वर्मा, प्रभारी निरीक्षक लालकुंआ के नेतृत्व में लालकुआ थाना पुलिस टीम व एसओजी टीम द्वारा लालकुआ क्षेत्रमें रात्रिमें चौकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सुभाषनगर बैरियर पर मोटर साईकिल संख्या यूपी 25 ए एक्स 9389 को रोककर उस पर सवार युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम पता नसीम पुत्रलईक अहमद निवासी मोहल्ला अंसारी थाना फतेहगंज जिला बरेली व अभय शर्मा पुत्रदिनेश शर्मा निवासी सिटी सब्जी मंडी थाना बिहारीपुर पुलिस चौकी जिला बरेली बताया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से कुल 172. 11 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पूछताछ मे उन्होंने बताया कि वे स्मैक बरेली से एक व्यत्तिफ से लाकर लालकुआ समेत अन्य मैदानी व पहाडी क्षेत्रों में बेचने के लिए लाए हैं। पुलिस ने बरामद स्मैक कब्जे में लेकर दिनों नशा तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। एलपुलिस टीम में उनि गौरव जोशी, उनि राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एसओजी, का. विरेन्द्र रौतेला , चन्द्रशे खर , एसओजी के हेका .कुन्दन कठायत , त्रिलोक सिंह, का. अशोक रावत, भानू प्रताप, दिनेश नगरकोटी शामिल थे।