नेपाल से दिल्ली ले जाई जा रही थी ई-सिगरेट की खेप,दो गिरफ्तार
सितारगंज(उद संवाददाता)। कोतवाली पुलिस ने चीकाघाट पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में ई-सिगरेट के साथ खटीमा निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 57लाख रुपये आंकी जा रही है। जानकारी के अनुसार आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चीकाघाट पुल के पास से कार संख्या यूपी 26एडी 6886 स्विफ्ट डिजायर को पकड़ लिया। जिसमें नाजिम खाँ पुत्रं जकरूल्ला खाँ निवासी वार्ड नं0- 02.. इस्लाम नगर नूरी मस्जिद के पास तहसील व थाना खटीमा और अफरोज पुत्र अल्लून खाँ निवासी वार्ड नं0 2 इस्लाम नगर तहसील व थाना खटीमा सवार थे। दोनों गिरफ्तार कर वाहन से 11पेटी कुल 2190 पीस अलग-अलग फ्लेवर के इलेक्ट्रानिक सिगरेट बरामद किये गये। अन्तराष्ट्रीय बाजार में बरामद, इलेक्ट्रानिक सिगरेट की कीमत 57 लाख रुपये है। जिस सम्बन्ध में थाना सितारगंज में धारा-4/7 इलेक्ट्रनिक सिगरेट का निषेध उत्पाद निर्माण आयात निर्यात परिवहन बिक्री भंडारण और विज्ञापन अधिनियम 2019’ पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तगण से भारी मात्रा में इलेक्ट्रानिक सिगरेट परिवहन करने के सम्बन्ध में पूछा गया तो उक्त दोनों द्वारा उक्त माल नेपाल से किसी रिंकू रोकाया नाम के व्यक्ति से लाना तथा दिल्ली पहुचाने की बात बताई गयी। अभियुक्तगणो से पूछताछ की जा रही है तथा अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास की जानकारी कर उन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल के साथ उ0नि0 इन्दर सिंह ढैला,कांस्टेबल अर्जुन सिंह थाना सितारगंज, कांस्टेबल भवान सिंह, जगदीश लोहनी आदि शामिल थे।