शहर में हो रही विद्युत कटौती को लेकर एसडीओ से मिले व्यापारी

0

किच्छा।शहर में हो रही विद्युत कटौती को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गत सांय विद्युत विभाग के एस डी ओ दिनेश चंद्र गुरुरानी जी से मिलकर बातचीत की तथा नगर सहित पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की,व्यापर मंडल के महामंत्री विजय अरोरा एवं कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला ने बताया की किच्छा एसडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में वर्षा के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है,उनका साफ़ कहना है कि इस समय पूरे प्रदेश में विद्युत कटौती हो रही है,उसकी वजह पहाडो में आयी आपदा है साथ ही विद्युत सप्लाई के दो मुख्य टावर क्षतिग्रस्त हो गये है और उसको अभी ठीक होने में कम से कम १० से १५ दिन लगेंगे,नदियों मै गारद आने के कारण पहले भी वर्षा काल में विद्युत सप्लाई वाधित होती थी।जो कभी ज़्यादा या कभी कम देर के होती थी।कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला ने कहा आम जनता भी धैर्य बनाए रखें समस्या का समाधान होते ही विद्युत आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। उन्होंने कहा की पहाड़ों मै अभी भी मोसम खराब है जिस वजह से पावर प्लांट मै व्यवधान आ रहा है ।जिससे विद्युत उत्पादन में गिरावट आ रही है तथा विद्युत उत्पादन को दूरस्थ करने के काम भी रुक रुक कर करने पड़ रहे हैं इसलिए हम नागरिक कर्तव्य बनता है कि विद्युत विभाग का विद्युत सप्लाई को सुचारू बनाए रखने के लिए सहयोग करें और दूसरी ओर विद्युत विभाग का भी दायित्व बनता है कि नगर में एक समान विद्युत सप्लाई बनाए रखें जिससे नगर के व आसपास के क्षेत्र के लोग अपने नित्य कार्यों को संपादित कर सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.