हल्द्वानी में भाजपा का नव मतदाता चेतना अभियान शुरू

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। भाजपा ने यहां नव मतदाता चेतना अभियान की शुरुआत की। जिसमें प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित पार्टी के कई पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों को नए मतदाताओं के पहचान पत्र बनाना पुराने मतदाताओं को चिन्हित करना तथा शिफ्ट हुए मतदाताओं का पहचान पत्र में नाम जोड़ने सहित विभिन्न कार्यक्रमों के दायित्व दिए गए। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बताया कि आगामी 24 और 25 अगस्त को पूरे प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाता पहचान पत्र का वोटर लिस्ट से मिलान करेंगे। यदि कोई छूट गया है या नए मतदाता पहचान पत्र बनने हैं उन पर संबंधित फार्म भरकर मतदाताओं की मदद की जाएगी। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि पूरे प्रदेश में समितियां बनाकर पार्टी पदाधिकारियों को यह दायित्व दिया गया है। यह अभियान भाजपा प्रत्येक चुनाव के समय चलाती है और इस बार भी नए मतदाताओं को विशेषकर मतदाता सूची से जोड़ने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है।इसी के मद्देनजर प्रदेश के समितियों को यह काम सौंपा जाएगा। फिर जिले की समितियां बनेंगी और फिर मंडल की। जो घर-घर जाकर इस नव मतदाता चेतना अभियान को चलाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.