उत्तराखंड के हरिपुरा बौर जलाशय में शुरू हुई रोमांचकारी पैरासेलिंग

0

गदरपुर/गूलरभोज(उद संवाददाता)। उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध वाटर स्पोर्ट्स एवं पर्यटन केंद्र हरीपुरा/बौर जलाशय को उन्नत और विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में किये जा रहे कार्यों- प्रयासों के क्रम में विधायक अरविंद पांडे एवं पूर्व सांसद बलराज पासी ने हरीपुरा बौर जलाशय में उत्साह और रोमांच से भरपूर पैरासेलिंग ;पैरासेंडिंगद्ध का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान गदरपुर से विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखण्ड में ‘पर्यटन को उद्योग का दर्जा’ के अंतर्गत चयनित विधानसभा गदरपुर क्षेत्र के अंतर्गत पर्यटन केन्द्र हरिपुरा-बौर जलाशय में आज रोमांचकारी पैरासेलिंग का उद्घाटन किया गया है।इससे यहां पर्यटन विकास पर चार चांद लगेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरिपुरा-बौर जलाशय को पर्यटन व वाटर स्पोर्ट्स हब के रूप में प्रसिद्धि मिलने से क्षेत्र में पर्यटन को तो निरन्तर बढ़ावा मिल ही रहा है, साथ ही रोजगार के भी नए अवसर विकसित हो रहे हैं। जलाशय, वाटर स्पोर्ट्स से सम्बंधित खेल हेतु एक अलग पहचान भी बना रहा है, जिससे खेल भावना के अनुरूप युवा प्रेरित और उत्साहित हैं। हरीपुरा बौर जलाशय, विभिन्न दूरदर्शी योजनाओं के अनुसार क्षेत्र को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने में सहायक सिद्ध हो रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी समय में हरिपुरा बौर जलाशय पर्यटन केंद्र, विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल बनकर विश्व मानचित्र में उभरेगा। उन्होंने कहा सभी पर्यटकों, आगंतुकों का आ“वान करता हूँ कि वाटर स्पोर्ट्स एवं रमणीय पर्यटन केंद्र के रूप में प्रसिद्ध हरीपुरा बौर जलाशय गदरपुर, जिला ऊधम सिंह नगर में आएं तथा प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांचकारी पैरासेलिंग का आनन्द लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.