सीपीयू ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को किया सीज
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। सड़क किनारे या नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ सीपीयू ने कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को सीज किया । इसके साथ ही सीपीयू ने चालकों को चेतावनी दी कि दोबारा नो पार्किंग में वाहन खड़े मिले तो बख्शा नहीं जाएगा। जानकारी के मुताबिक सड़क किनारे खड़े वाहनों से सड़क हादसे हो रहे हैं। हादसों को रोकने के लिए सड़क किनारे या नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ सीपीयू ने कार्रवाई शुरू की। यह कार्रवाई काशीपुर रोड पर शुरू हुई। सीपीयू दरोगा सतपाल पटवाल के नेतृत्व में सीपीयू दरोगा दिनेश चन्द्र,एसआई मुन्ना,रवि कुमार, गणेश,पूरन, नारायण काशीपुर रोड पहुंचे। सीपीयू ने नो पार्किंग में खड़े बड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। सीपीयू दरोगा पटवाल के मुताबिक नो पार्किंग में खड़े आधा दर्जन वाहनों को सीज किया और कई वाहनों को चालान की कार्रवाई की। इसके साथ ही सड़क किनारे खड़े वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। बता दें कि सड़क किनारे वाहन खड़े होने पर दुघर्टनाएं हो रही है। दुघर्टनाओं को रोकने को सीपीयू ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई शुरू की।