रेरा एक्ट के खिलाफ गजरे किसान: प्रशासन ने रोकी ट्रैक्टर रैली, पुलिस से तीखी नोंक झोंक

0

हल्द्वानी(उद संवाददाता)। विकास प्राधिकरण के रेरा एक्ट के खिलाफ किसानों ट्रैक्टर रैली निकालकर गुस्से का इजहार किया। प्रशासन ने हल्द्वानी मंडी के पास रैली को रोक दिया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। रेरा एक्ट के तहत किसानों के उत्पीड़न के विरोध में आज युवा किसान संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में किसान सड़कों पर उतरे। किसानों ने टैªक्टर रैली निकालने का पूर्व में ही ऐलान किया था। किसानों ने चार सौ टैªक्टरों के साथ रैली निकालने की परमिशन भी ली थी। जिसके तहत किसान शनिवार को टैªक्टर रैली निकालने लगे। रैली को प्रशासन ने मंडी के पास रोक लिया। जिसे लेकर पुलिस के साथ किसानों की नोंक झोंक हुई। किसान मौके पर ही धरना देकर बैठ गये। बरेली रोड पर नवीन मंडी के सामने नेशनल हाई वे पर धरना शुरू होने से वहां जाम लग गया। मौके पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसपी सिटी हरबंश सिंह को किसान नेताओं ने खूब खरी खोटी सुनाई। किसान नेताओं का आरोप है कि प्रशासन ने 400 ट्रैक्टर की हल्द्वानी तक रैली निकालने की अनुमति दी थी। लेकिन अब प्रशासन उन्हें रोक रहा है। किसानों का कहना है कि प्राधिकरण के रेरा एक्ट के तहत उनकी जमीनों को बेचने का उनका अधिकार छीना जा रहा है। किसानों ने प्राधिकरण के रेरा एक्ट के आधार पर उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पूरा यातायात बाधित रहा। सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन ने कई बार की किसानों से वार्ता की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला था। समाचार लिखे जाने तक किसान ट्रैक्टरों के साथ मौके पर ही जमे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.