बागेश्वर उपचुनावः आखिरी दिन कांग्रेस के बसंत कुमार सहित उक्रांद ,सपा,उपपा व एक निर्दलीय ने किया नामांकन

0

बागेश्वर(उद संवाददाता)। बागेश्वर विधानसभा उप चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन विपक्ष दलों के उम्मीदवारों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए। इनमें कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल, समाजवादी पार्टी, उत्तराखंड परिवर्तन दल ;उपपाद्ध के साथ ही एक निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। बसपा प्रत्याशी ने नामांकन पत्र लिया था लेकिन पर्चा दाखिल नहीं किया। कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता रावल, कांग्रेस नेता सुनील भंडारी, रमेश भंडारी की मौजूदगी में रिटर्निंग कार्यालय में नामांकनपत्र दाखिल किया। उक्रांद प्रत्याशी अर्जुन देव, उपपा प्रत्याशी भगवत कोहली, सपा प्रत्याशी भगवती प्रसाद त्रिकोटी, निर्दलीय जगदीश चंद्र ने समर्थकों के साथ नामांकन किया। उपपा के प्रत्याशी के नामांकन के दौरान पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी मौजूद थे। रिटर्निंग अधिकारी हरगिरि के अनुसार 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 21 अगस्त नाम वापसी का दिन है। प्रत्याशियों की असल स्थिति 21 अगस्त को ही साफ होगी। बता दें किभाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने बुधवार को पर्चा दाखिल किया था। कुल नामांकन की संख्या छह हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर नोडल अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं की बैठक ली। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मानसून काल को देखते हुए मोटर मार्गों और पैदल रास्तों का वृहद सर्वे करने को कहा। अतिवृष्टि और भूस्खलन संभावित मार्गों को चिर्ििंत कर पोलिंग पार्टियों के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्लान तैयार करने और संवेदनशील मार्गों में अतिरित्तफ जेसीबी तैनात करने के निर्देश दिए। जिला कार्यालय में बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी पाल ने प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को ईवीएम का संपूर्ण प्रशिक्षण देने को कहा। मतदान प्रक्रिया में लगे कार्मिकों के लिए डिग्री कॉलेज में हेल्थ डेस्क संचालित करने, डिग्री कॉलेज में साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था समय से करने के निर्देश दिए। स्वीप टीम को जागरूकता अभियान में गति लाने को कहा। दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर व्हील चेयर, बैसाखी, डोली आदि सहायता उपकरण का आंकलन मतदेय स्थलवार करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम सीएस इमलाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.