मामूली बात पर पिता ने चाकू मारकर बेटे को मौत के घाट उतारा
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। नगर में मानवीय रिश्तों को तार तार करने वाला मामला सामने आया है। जहां पिता ने अपने बेटे को चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि बरामदे में सोने को लेकर सलविंदर सिंह उर्फ छिंदा पुत्र जागीर सिंह का अपने बेटे दलजीत सिंह से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नाराज पिता सलविंदर सिंह ने अपने बेटे दलजीत सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव उप निरीक्षक संजय कुमार अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल में पहुंचे और शवको अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक अपने पीछे पत्नी रमन कौर पुत्री सीरत कौर, पुत्र यूवी सिंह को रोता बिलखता छोड़ गया। मृतक दलजीत सिंह मूलरूप से लालपुर सितारगंज का निवासी था। हाल ही में गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की सराय में रहकर गुरुद्वारा साहिब के लंगर हॉल में लंगर की सेवा करता था। मृतक का छोटा भाई गुरजीत सिंह मोटरसाइकिल की दुकान चलाता है। मृतक की मां, सतनाम कौर, पत्नी रमन कौर पुत्री सीरत कौर पुत्र युवी सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि सलविंदर सिंह उर्फ छिंदा नशे का आदि है। पिता और पुत्र में आए दिन विवाद होता रहता था।