विद्युत कटौती के खिलाफ फूटा व्यापारियों का गुस्सा

0

नानकमत्ता(उद संवाददाता)। शहर में लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती को लेकर व्यापारियों ने विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय में प्रदर्शन कर धरना दिया और ज्ञापन सौंपा। दर्जनों व्यापारियों ने उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री गुरनाम सिंह कोषाध्यक्ष मनु चौहान के नेतृत्व में विद्युत वितरण खंड कार्यालय में पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और विद्युत विभाग के जेई नीरज कुमार को ज्ञापन सौंपकर शहर में हो रही विद्युत कटौती को लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। महामंत्री गुरनाम सिंह ने कहा कि शहर में सुबह शाम कई घंटे विद्युत कटौती की जा रही है। जिससे शहरवासियो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कहा कि 15 अगस्त को ध्वजारोहण के समय भी बिजली कटौती होना बड़ा दुर्भाग्य है। विद्युत कटौती से भीषण गर्मी पेयजल की भी किल्लत हो रही है। विद्युत कटौती से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। साथ ही चेतावनी दी कि सुबह शाम की विद्युत कटौती की समास्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो व्यापारी एकजुट होकर ऊर्जा निगम के कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर हरिओम राणा, गौरव वर्मा पीयूष गुप्ता, राकेश अग्रवाल जोगिंदर सिंह जग्गी, मुकेश वर्मा, प्रकाश सिंह सुखबीर सिंह बिट्टðू, गुरनाम सिंह आदि व्यापारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.