रूद्रपुर नगर निगम बोर्ड की अंतिम बैठक में विकास कार्यो के कई प्रस्ताव पारित

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। वर्तमान नगर निगम बोर्ड के कार्यकाल की होने वाली आज अंतिम बैठक नगर में होने वाले विकास कार्यो को समर्पित रही। हर बार शोर-शराबे के साथ होने वाली बोर्ड की बैठक इस बार बिना हंगामे के साथ सम्पन्न हो गई। बैठक में पार्षदों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं को उठाकर इनके शीघ्र समाधान कराये जाने की मांग की। मेयर रामपाल द्वारा ऐसे सभी प्रस्तावों को नोट करवाकर उनका समाधान कराने का भरोसा दिया गया। मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा व सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा की मौजूदगी में आयोजित हुई बोर्ड की बैठक में मुख्य रूप से 36 प्रस्तावों पर चर्चा की गई तथा विचार विमर्श के पश्चात अनेक प्रस्तावों को पास भी किया गया। बैठक में नगर निगम के नवनिर्मित भवन हेतु आवश्यकतानुसार फर्नीचर क्रय करने, प्रकाश व्यवस्था,पंखे, एúसीú की व्यवस्था करने की स्वीकृति एवं उस पर होने आने वाले व्यय की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार किया गया और प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुपालन में में वीरेन्द्र सिंह सोमती मार्ग का निर्माण किये जाने, विज्ञापन के अनुबन्ध गठन हेतु एक माह का अतिरिक्त समय दिये जाने की ,ओúबीúसीú सर्वेक्षण हेतु लगाई गई आंगनवाडी कार्यकर्तियों को 5 रूपये प्रति परिवार की दर से मानदेय दिये जाने,नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत परफेटी कम्पनी द्वारा सीएसआर के अन्तर्गत बनाये जाने वाले 2 एन आर एफ सेन्टर हेतु आवश्यक उपकरण क्रय किए जाने एवं उक्त एम आर एफ सेन्टर के संचालन हेतु ई- निविदा के माध्यम से किसी फर्म/संस्था का चयन करने अथवा आवश्यकतानुसार स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कराये जाने ,नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत पहाडगंज ट्रंचिंग ग्राउण्ड स्थित एमú आरú एफú सेन्टर के संचालन हेतु ई-निविदा के माध्यम से किसी फर्म / संस्था का चयन करने , नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत फाजलपुश् महरौला, सीúवीúजीú प्लान्ट के पास स्थित एम आर एफ सेन्टर का संचालन स्वयं सहायता समूह से कराने, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत पहाडगंज स्थित ट्रंचिंग ग्राउण्ड में माह जुलाई तक एकत्रित लगभग 26.000 माट्रिक टन वेस्ट ई निविदा के माध्यम से किसी फर्म के द्वारा निस्तारण कराये जाने,नगर निगम रूद्रपुर में 2 वर्ष हेतु ई- निविदा आमंत्रित कर टैक्टर, हाईड्रोलिक टॉली, जेसीबी, पोकलंग, हाईड्रोलिक टिप्पर, छोटा हाथी, पिक-अप बालेरो एवं ईनोवा आदि वाहनों के प्रतिदिन के दर निर्धारित कर आवश्यकतानुसार किराये में लिये जाने , नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत दैनिक रूप से उत्सर्जित होने वाले लगभग 120 मीट्रिक टन दैनिक अपशिष्ट का आगामी 2 वर्ष तक प्रतिदिन निस्तारण किये जाने हेतु ई निविदा के माध्यम से किसी फर्म / संस्था का चयन करने, नगर निगम में रिक्शा क्रय किये जाने, निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी, निगम रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत कूडा सफाई एवं कूड़ा एकत्रीकरण हेतु राज्य / केन्द्र सरकार से बजट के लिए डीपीआर बनाने, नवनिर्मित कार्यालय भवन की छत में सोलर प्लान्ट लगाने, नगर निगम रूदपुर में जो वाहन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय / क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण में पंजीकरण नही हैं उन वाहनों की क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय / क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण में पंजीकरण कराने, यूजर बार्ज वसूली से प्राप्त हो रही धनराशि का उपयोग सफाई व्यवस्था हेतु किये जाने , ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन नियमावली में संशोधन पर ,नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न सरकारी / गैरसरकारी स्कूलों / कॉलेजों की छात्रों की संख्या के आधार पर वर्गीकृत कर यूजर चार्ज शुल्क लगाने, नगर निगम रुद्रपुर कार्यालय व निर्माणाधीन सभागार निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण किये जाने, वार्ड नं0 1 फुलसुंगा में सड़क एवं नाली निर्माण ,मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार बिगवाडा शमशान घाट में स्वú शहीद वीरेन्द्र सिंह सामन्ती की स्मृति में उत्तराराण्ड सरकार की ओर से निर्माण किये जाने , मुख्य बाजार में गांधी पार्क का सौन्दर्यीकरण करने, नगर निगम रूद्रपुर परिसर में स्वास्थ्य अनुभाग / डाक अनुभाग / जन्म मृत्यु अनुभाग वाला भवन जो कि 1954 में बना है, काफी पुरानी हो चुका है और जर्जर हालत में है को ध्वस्त करने एवं उसके स्थान पर नये भवन के निर्माण करने, पहाडगंज स्थित ट्रंचिंग ग्राउण्ड में कूड़े को नदी में जाने से रोकने हेतु निर्माण करने एवं एनúएचú की ओर पुल से लेकर एम0आर0एफ0 सेंटर तक निर्माण, पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु एलईडी स्ट्रीट लाईटें क्रय करने एवं स्थापना कार्य , मा उच्च न्यायालय में नगर निगम रूद्रपुर की ओर से पैरवी करने वाले वकीलो का मानदेय रु 15000 प्रति वाद की दर से दिया जाता है जिसे बढाकर 30,000प्रति वाद किये , श्री लक्ष्मीनारायण धर्मशाला एव अन्य धर्मशालाओं का सौंदर्यीकरण, ब्लाक स्थित शहीद स्मारक का सौन्दर्यीकरण सहित कई प्रस्तावों पर चर्चा की गयी और इनमें से अधिकांश प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में पार्षदों में सुरेश गौरी,विधान राय, सुशील मण्डल, प्रीति साना, मोहन कुमार, बबीता बैरागी, सीमा गुप्ता, जीतेन्द्र यादव, नाजिम अली, प्रमोद शर्मा, शालू पाल, सुनील कुमार, मो.जाहिद, अमित शर्मा, पुष्पा रानी, कमला देवी, सुशील यादव, रजनी रावत, मधु शर्मा, इलमा समरीन, आयुष तनेजा,सुनीता मुन्जाल, मोहन लाल खेड़ा, सुशील चौहान, अम्बर सिंह, श्यामली विश्वास, वीरेन्द्र कुमार, बबलू सागर, रीना जग्गा, रमेश कालड़ा,राजेश कुमार सहित निगम अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.